Pakistan: पाकिस्तान में अब ऐसी बीमारी फैल रही है जिससे पूरा दुनिया के ज्यादातर मुल्क मुक्त हो गए हैं. सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं.
Trending Photos
Pakistan: पाकिस्तान पर मुसीबत का पहाड़ टूटा हुआ है. आतंकवाद और आर्थिक तंगी से जूझ रहे मुल्क को अब एक नई मुसीबत ने घेर लिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने इस्लामिक मुल्क में पोलियोवायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी 1) के 71वें मामले की पु्ष्टि की है.
नया मामला सिंध के जैकोबाबाद के एक छोटे बच्चे से जुड़ा है, जिसमें 27 दिसंबर, 2024 को लक्षण दिखाई देने की जानकारी मिली थी. ये अकेले जैकोबाबाद से पोलियो का पांचवां मामला है. पाकिस्तान सरकार पोलियों के खिलाफ लगातार कद उठा रही है.
2024 में WPV1 मामलों की राष्ट्रीय संख्या अब 71 हो गई है, जिसमें बलूचिस्तान में सबसे अधिक 27 मामले सामने आए हैं, इसके बाद सिंध और खैबर पख्तूनख्वा से 21-21 और पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि पोलियो एक लकवाग्रस्त करने वाली बीमारी है जिसका कोई ईलाज नहीं है, इसलिए इसकी वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है.
एक सीनियर हेल्थ ऑफिशियल ने कहा, "इस विनाशकारी वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित करने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की कई खुराक देना और नियमित वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरा करना जरूरी है."
इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि इस बीमारी के दोबारा उभरने से निपटने के लिए, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, विस्तारित टीकाकरण कार्यक्रम (ईपीआई) के सहयोग से, देश भर में व्यापक टीकाकरण अभियान चला रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभिभावकों से गुजारिश की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को टीका लगाया जाए. पाकिस्तान में पोलियो की दवाई पिलाने के लिए एजेंसी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, जिसमें दूरदराज के इलाकों में वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट और रसद संबंधी दिक्कतें शामिल हैं.