Israel: इजराइल के पावर प्लांट और मिलिट्री बेस को हूतियों ने किया तबाह, बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2601949

Israel: इजराइल के पावर प्लांट और मिलिट्री बेस को हूतियों ने किया तबाह, बड़ा हमला

Yemen Attack Israel: यमन ने इजराइल पर हमला किया है. हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने इस हमले में इजराइल के एक पावर प्लांट को तबाह कर दिया है और साथ ही मिलिट्री बेस को भी नुकसान पहुंचाया है.

Israel: इजराइल  के पावर प्लांट और मिलिट्री बेस को हूतियों ने किया तबाह, बड़ा हमला

Yemen Attack Israel: हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की बातचीत के बीच न तो हूतियों ने हमले रोके हैं और न ही इजराइल ने गाजा में बम गिराने कम किए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक यमन के हूतियों दक्षिणी इजरायली बंदरगाह शहर ईलात में एक बिजली प्लांट को निशाना बनाया है.

यमन  ने इजराइल पर किया हमला

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरी ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित बयान में कहा, "हमला सफलतापूर्वक अपना टारगेट हासिल कर लिया है." यमन के हूतियों के प्रवक्ता  ने कहा कि अरब राज्य की सेनाओं ने तेल अवीव और कब्जे वाले फिलिस्तीन के ईलात बंदरगाह पर दो हवाई हमले किए हैं.

क्या बोले सैन्य प्रवक्ता

यमन के हूति सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने मंगलवार रात एक बयान में यह टिप्पणी की है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि हूतियों के जरिए किए गए हमले में इजराइल के तेल अवीव में एक मिलिट्री टारगेट था और दूसरा एलाट पोर्ट का पावर प्लांट था.

कैसे किया हमले?

जानकारी के मुताबिक यह हमले ड्रोन के जरिए किए गए थे. यह्या सारी ने कहा कि दोनों ऑपरेशन सक्सेसफुल रहे हैं. उन्होंने रेखांकित किया कि यमनी सशस्त्र बल इजरायली दुश्मन के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को बढ़ाएंगे और खुदा की मदद से वे फिलिस्तीनी प्रतिरोध का समर्थन करने के लिए अगले फेज में दुश्मन के अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला करने में सक्षम होंगे. बता दें हूतियाों ने इजरायली कब्जे के खिलाफ फिलिस्तीन के संघर्ष के लिए अपना खुला समर्थन का ऐलान किया है. 

यमनी सशस्त्र बलों ने कहा है कि वे तब तक अपने हमले नहीं रोकेंगे जब तक कि गाजा में इजरायल के जमीनी और हवाई हमले समाप्त नहीं हो जाते. इन हमलों में कम से कम 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस जंग की शुरुआत 23 अक्टूबर 2023 को हुई थी. 1 साल से भी ज्यादा चली इस जंग में गाजा का लगभग हर घर तबाह हो गया है. 

Trending news