आतंकियों का खुद सफाया कर रहा पाकिस्तान; कश्मीर सीमा पर भारत को बताया जुल्मी!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2577491

आतंकियों का खुद सफाया कर रहा पाकिस्तान; कश्मीर सीमा पर भारत को बताया जुल्मी!

India Pakistan Tension: पाकिस्तानी सेना मुख्य रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में उग्रवाद से जूझ रही है. इस बीच पाक ने भारत पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

आतंकियों का खुद सफाया कर रहा पाकिस्तान; कश्मीर सीमा पर भारत को बताया जुल्मी!

India Pakistan Tension: भारत अक्सर विश्व समुदाय से शिकायत करता रहा है कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करती है, और बार-बार पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है. मुल्क के बंटवारे के बाद से ही कश्मीर सीमा पर भारत पाकिस्तान के धोखेबाजी और बमाशियों से त्रस्त है, लेकिन अब पाकिस्तान ने भारत के इल्जामों को पूरी तरह से खारिज करते हुए उल्टा इस बात का इलज़ाम लगा दिया है की कश्मीर सीमा पर भारत लगातार सीज फायर की खिलाफवर्जी कर रहा है. इसी के साथ पाकिस्तान आर्मी ने इस बात का संकल्प दोहराया है कि मुल्क के भीतर वो आतंकवादियों को चुन चुनकर सफाया कर रहा है. 

दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने आज यानी 27 दिसंबर को भारत पर पिछले साल नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 25 उल्लंघनों का इलज़ाम लगाया और धमकी दी है कि अगर भारतीय सेना हमला करती है, तो फौरन जवाब दिया जाएगा. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने साल के आखिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये इलज़ाम लगाए है. हालांकि उन्होंने आरोपों को पुख्ता करने के लिए कोई ब्योरा नहीं दिया है. 

अब तक इतने आतंकियों को मार गिराया: पाक आर्मी
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2024 में कम से कम 925 आतंकवादियों को मार गिराया और लगभग 60,000 अभियानों में अपने 383 लोगों को खो दिया है. पाकिस्तानी सेना मुख्य रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में उग्रवाद से जूझ रही है. जनरल ने दावा किया है कि भारत ने 25 बार एलओसी का उल्लंघन किया और कई 'झूठे अभियान' भी चलाए. 

प्रवक्ता ने दावा किया कि इस तरह के ऑपरेशन हमेशा भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से जुड़े फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए घोषित किए जाते थे. उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना के पास भारत की किसी भी शत्रुता का निर्णायक जवाब देने की क्षमता है." 

भारत पर लगाया गंभीर इल्जाम
उन्होंने जम्मू-कश्मीर का स्पष्ट संदर्भ देते हुए आरोप लगाया, "भारतीय सेना स्वतंत्रता के लिए आंदोलनों को दबाने के लिए क्रूर रणनीति का उपयोग कर रही है. साथ ही पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत सरकार पर अपनी सीमाओं के भीतर और विदेशों में सिखों सहित अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का भी इल्जाम लगाया. 

आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
चौधरी ने कहा कि 2024 में देश के सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग 170 ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे कई आतंकवादी प्रयासों को विफल करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि इन ऑपरेशनों में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Trending news