Pakistan Petrol Price: कीमतों में इजाफे के बाद भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता बिक रह पेट्रोल, डीजल और केरोसीन!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2602573

Pakistan Petrol Price: कीमतों में इजाफे के बाद भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता बिक रह पेट्रोल, डीजल और केरोसीन!

Pakistan Petrol Price Increase: पाकिस्तान सरकार ने आज यानी 15 जनवरी 2025 को फिर से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में कम से कम 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान सरकार के इस कदम से आम जनता और परिवहन क्षेत्र पर ज़्यादा दबाव पड़ने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में पेट्रोल, डीज़ल और गैस की कीमत क्या है.

Pakistan Petrol Price: कीमतों में इजाफे के बाद भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता बिक रह पेट्रोल, डीजल और केरोसीन!

Pakistan Petrol Price Increase: पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तानियों को राहत मिलने की बजाय महंगाई में और बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने आज यानी 15 जनवरी 2025 को फिर से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में कम से कम 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सरकार के इस फैसले से देशभर में शहबाज शरीफ की आलोचना हो रही है. 

सरकारी जराए के मुताबिक, वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से ईंधन और पेट्रोलियम की कीमतों बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाइट स्पीड डीजल की कीमत में कम से कम 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि केरोसिन तेल की कीमत में भी कम से कम 6 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती है.

Gas Regulatory Authority के पास भेजा गया है प्रस्ताव
पाकिस्तानी पेट्रोलियम मंत्रालय के जरिए तेल और Gas Regulatory Authority को एक चिट्ठी लिखकर तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्तावित कीमतों की अंतिम मंजूरी के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ को भेजे जाने से पहले OGRA द्वारा समीक्षा की जाएगी. संशोधित दरें 16 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेंगी. जनवरी 2025 में यह दूसरी ऐसी बढ़ोतरी है. 1 जनवरी को ईंधन और डीजल की कीमतों में क्रमशः 0.56 रुपये और 2.96 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जो 15 जनवरी की मध्यरात्रि तक जारी रही.

जानें पाकिस्तान में पेट्रोल की क्या है कीमत
पाकिस्तान सरकार के इस कदम से आम जनता और परिवहन क्षेत्र पर ज़्यादा दबाव पड़ने की आशंका है. स्थानीय लोगों का तर्क है कि कीमतों में बढ़ोतरी से उनके मासिक बजट पर असर पड़ता है और इसका सीधा असर बुनियादी ढांचे की लागत पर पड़ता है ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में पेट्रोल, डीज़ल और गैस की कीमत क्या है.

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 275.6 रुपये प्रति लीटर है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अगर भारतीय मुद्रा के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान में पेट्रोल भारत से सस्ता है, क्योंकि भारत में 1 लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपये है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3 रुपये 22 पैसे के बराबर है. ऐसे में भारत के 100 रुपये 322 पाकिस्तानी रुपये के बराबर होंगे और पाकिस्तान में अभी  275.6 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

पाकिस्तान में डीजल की कीमत
पाकिस्तान में डीजल की कीमत 283.63 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं. पाकिस्तान में डीज़ल भी भारत से सस्ता है. पाकिस्तान में इस समय डीज़ल 283.63 रुपए प्रति लीटर है. अगर इसे भारतीय रुपए में बदलें तो यह 88.9 पैसे होता है. भारत में डीज़ल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर है.

पाकिस्तान में केरोसीन तेल की कीमत
पाकिस्तानी Gas Regulatory Authority के मुताबिक, पाकिस्तान में केरोसीन तेल की कीमत 162 रुपया है. हालांकि, पाकिस्तान में आए दिन कीमतों में इजाफा होता रहता है. अगर भारतीय मुद्रा के हिसाब से देखे तो पाकिस्तान में केरोसीन तेल भारत से सस्ता है.इस समय भारत के महानगरों में केरोसिन तेल की औसत कीमत 58 रुपए है. 58 रुपए को भारतीय मुद्रा में बदलने पर पाकिस्तान के 186 रुपए 76 पैसे हो जाएंगे.

Trending news