बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रखी वक्फ पर अपनी राय; विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार को घेरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2533777

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रखी वक्फ पर अपनी राय; विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार को घेरा

Waqf Amenedment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर बिहार असेंबली में हंगामा हो रहा है. वक्फ पर पूर्व मु्ख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बयान दिया है. इसके अलावा कांग्रेस और RJD के विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बिल पर अपनी राय साफ करनी चाहिए.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रखी वक्फ पर अपनी राय; विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार को घेरा

Waqf Amenedment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को बात की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग मना कर रहे हैं, लेकिन वह लोग शायद ही समझेंगे. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, "क्या आपको लगता है कि ये मुस्लिमों के खिलाफ बिल लाया गया है?" इस सवाल के जवाब में राबड़ी ने कहा, "वह समझेंगे ना, वह तो बिहार में रहते हैं. हम भी बिहार में रहते हैं. लोग समझेंगे, उनकी पार्टी समझेगी. भाजपा समझेगी. सबको बिहार में ही रहना है." मिथिलांचल राज्य से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य बनाने की मांग आज भी हमने सदन में की है. मिथिला अलग राज्य बनना चाहिए.

नीतीश कुमार क्लियर करें स्टैंड
इधर, कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान ने भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि जनता दल (यू ) को यह साफ करना पड़ेगा. जदयू और इस सरकार ने वक्फ की प्रॉपर्टी पर स्कूल का प्रपोजल रखा हुआ है. कब्रिस्तान की घेराबंदी की है. लेकिन, उनका एक मंत्री पार्लियामेंट में भाजपा की भाषा बोल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, "अल्पसंख्यक प्रोटेक्शन संविधान का एक हिस्सा है. अनुच्छेद 25 से लेकर 30 तक पढ़ा जाए. संविधान दिवस हम लोगों ने कल मनाया है. संविधान की आत्मा में लिखा हुआ है वक्फ की प्रॉपर्टी उसी के अंतर्गत आती है. उसके खिलाफ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को क्या लाभ मिल रहा है. वह पीएम मोद के पाले में जाकर लाभ लेना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सदन में आकर बयान देना चाहिए कि उनकी पार्टी का इस मामले में क्या स्टैंड है.

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill के खिलाफ उतरे RJD , विधायकों ने विधानसभा में किया प्रदर्शन

बिहार असेंबली में प्रदर्शन
इससे पहले बिहार असेंबली के विंटर सेशन के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद समेत महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने ये प्रदर्शन वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ किया. इस दौरान RJD के MLAs ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल केंद्र सरकार वापस ले. इसके अलावा विधायकों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें और असेंबली से इसके खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. राजद MLA रणविजय साहू ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का हम लोग विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के तमाम साथी तमाम एमलएए नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं और जवाब चाहते हैं. वह सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं.

Trending news