शिक्षकों ने स्कूल के गरबा प्रोग्राम में लगवाए 'या हुसैन’ के नारे; भावनाएं हो गईं आहत !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1377346

शिक्षकों ने स्कूल के गरबा प्रोग्राम में लगवाए 'या हुसैन’ के नारे; भावनाएं हो गईं आहत !

Ya Hussain slogan chanted in the Garba program of a Gujrat school: यह मामला गुजरात के खेड़ा जिले के हाथाज प्राइमरी स्कूल का है. आरोप है कि स्कूल के चार शिक्षकों ने गरबा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ’या हुसैन’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया था. 

अलामती तस्वीर

खेड़ाः आजकल गरबा प्रोग्राम में मुसलमानों के बहिष्कार और पकड़े जाने पर उनकी पिटाई की खबरें आ रही हैं. इसी बीच गुजरात (Gujrat) के खेड़ा जिले के हाथाज प्राइमरी स्कूल (Hathraj Primary School) के चार शिक्षकों को इतवार को निलंबित कर दिया गया गया है. उनपर आरोप है कि शुक्रवार को आयोजित एक गरबा कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को कथित तौर पर ’या हुसैन’ (Ya Hussain) बोलने के लिए मजबूर किया था. 
जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के.एल. पटेल ने बताया कि इतवार की सुबह, मैंने दूसरे अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ गांव का दौरा किया था. छात्रों और स्कूल के अन्य सदस्यों से तथ्य इकट्ठा करने के बाद, उन चार आरोपी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बहुसंख्यक समुदाय की भावनाएं आहत हुई 
जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के.एल. पटेल ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित एक गरबा कार्यक्रम के लिए इन शिक्षकों को निलंबित किया गया है. यहां प्रोग्राम में ' या हुसैन’ के नारे लगाए गए थे और स्कूली छात्रों को 'या हुसैन’ बोलने के लिए मजबूर भी किया गया था. इससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके साथ ही अफसर ने कहा कि तालुका प्राथमिक शिक्षा कार्यालय को  इस पूरे मामले की जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा गया है. निलंबित शिक्षकों में जागृति सागर, सबराबेन वोरा, एकताबेन आकाशी और सोनलबेन वाघेला शामिल हैं.

गरबा एक हिंदू त्योहार हैः हिंदू धर्म सेना 
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हिंदू धर्म सेना के नेताओं ने घटना को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद हाथाज प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ जांच की गई. हिंदू धर्म सेना के राजन त्रिपाठी ने कहा, “गरबा एक हिंदू त्योहार है, जिसमें दूसरे धर्म के नारे लगाए गए. इससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया है. इसलिए हिंदू धर्म सेना ने शिक्षकों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है." राजन त्रिपाठी ने इल्जाम लगाया है कि माता-पिता को इस घटना की जानकारी तब हुई, जब छात्रों ने स्कूल से लौटने के बाद उन्हें बताया. मुस्लिम समूह की टी-शर्ट पहने करीब 30 छात्रों ने 'या हुसैन’ का नारा लगाना शुरू कर दिया था, जिसका हिंदू छात्रों ने विरोध किया. 
 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news