Haryana Election Result: हरियाणा की 7 बड़ी सीटों के क्या हैं हाल? देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2464118

Haryana Election Result: हरियाणा की 7 बड़ी सीटों के क्या हैं हाल? देखें पूरी डिटेल

Haryana Election Result 2024: हरियाणा के नतीजों में अचानक उलट फेर देखने को मिला है. बीजेपी इस वक्त लीड कर रही है. आइये जानते हैं हरियाणा की टॉप 7 सीटों के हाल

Haryana Election Result: हरियाणा की 7 बड़ी सीटों के क्या हैं हाल? देखें पूरी डिटेल

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में अचानक से फेर बदल हुआ है और बीजेपी इस वक्त लीड कर रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस लीड करती हुई दिख रही थी. 90 सीटों वाले राज्य हरियाणा पर इस वक्त पूरे देश की नजर है. हम आपको टॉप 7 सीटों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइये जानते हैं.

1- गढ़ी सांपला किलोई सीट

- इस सीट से भूपिंदर हुड्डा उम्मीदवार हैं, वह दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं.
- इस सीट से भूपिंदर आगे चल रहे हैं.

2- जुलाना सीट

- इस सीट से ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होकर राजनीति में एंट्री करने वाली विनेश फोगाट खड़ी हैं.
- हालांकि वह जुलाना सीट से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी के योगेश कुमार लीड कर रहे हैं.

3- लाडवा सीट

- इस सीट से हरियाणा के सीएम नायब सैनी चुनावी मैदान में थे, जिन्हें मनोहर लाल खट्टर के बाद राज्य की कमान सौंपी गई थी.
- नायब सैनी इस सीट से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के मेवा सिंह से था.

4- उचाना

- इस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनावी मैदान में हैं.
- इस सीट से पहले भी चुनाव जीत चुके दुष्यंत पीछे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस की श्रुति चौधरी आगे हैं.

5- अंबाला कैंट

- अंबाला कैंट से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं.
- सिख बहुल इस सीट से कांग्रेस की चित्रा सरवन आगे चल रही हैं, जो एक आज़ाद उम्मीदवार हैं.

6- ऐलनाबाद

- इस सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं
- हालांकि इस सीट से कांग्रेस के भारत सिंह बेनिवाल आगे चल रहे हैं. 

7- बादली

बादली सीट से बीजेपी ने ओपी धनखड़ को उतारा था. हालांकि वह पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस कुल्दीप वत्स उनसे काफी आगे हैं.

Trending news