MP Board 10th-12th Toppers List: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. सरकार की तरफ से इस बार भी टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि लड़की और लड़कियों को अलग-अलग इनाम दिए जाएंगे.
Trending Photos
MP Board Topper list: मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की तरफ से बताया गया था कि 25 मई को दोपहर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं (MP Board Result 2023) का पासिंग परसेंट 66.47 रहा है. वहीं अगर 12वीं की बात करें तो 58.75 फीसद रहा है. नतीजों का ऐलान मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंर सिंह परमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए किया है. हर बार की तरह इस बार भी टॉपर्स के नाम घोषित किए गए हैं. अगर किसी भी छात्र को नतीजे चेक करने हैं तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर (mpresult.nic.in और mpbse.nic.in) चेक कर सकते हैं.
MP Board 10th Top करने वाले छात्र का नाम आकाश प्रजापति है. आकाश मध्य प्रदेश के मोरेना जिला के रहने वाले हैं. उन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं. उनका पासिंग फीसद 95.8 रहा है.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को इनाम भी देगी. बताया जा रहा है कि सरकार ने छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए इस संबंध में उन्हें इनाम देने की याजना बनाई है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि टॉप करने वाली लड़कियों को ई स्कूटी दी जाएगी. वहीं टॉप करने वाले लड़कों को लैपटॉप दिए जाएंगे.
बता दें कि अगर कुछ छात्र नतीजों में फेल हो जाते हैं तो फिर उनको सरकार की तरफ से एक खास मौका दिया जाएगा. अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो कुछ दिनों बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिसमें छात्र अपने उस एक विषय का एग्जाम दे सकता है जिसमें वह फेल हो हुआ है.
ZEE SALAAM LIVE TV