New Year 2024: एक्साइज डिपार्टमेंट ( आबकारी विभाग ) के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के नेटवर्क के जरिए से 3.99 करोड़ ( 3,99,60,509 ) शराब की बोतलें बेची गईं. वहीं, दिसंबर महीने में 635 दुकानों करीब 4.97 करोड़ बोतलों की बिक्री हुई हैं.
Trending Photos
New Year 2024: साल 2024 के शुरू होने की खुशी में लोगों ने खूब जश्न मनाया इस दौरान जाम भी खूब छलके. अकेले राजधानी दिल्ली में लोगों ने करोड़ों रुपये के शराब गटक लिए. नए साल की पूर्व संध्या पर करीब 24 लाख बोतलों की बिक्री दर्ज की गई, जो साल 2022 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है.
एक्साज डिपार्टमेंट ( आबकारी विभाग ) के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के नेटवर्क के जरिए से 3.99 करोड़ ( 3,99,60,509 ) शराब की बोतलें बेची गईं. वहीं, दिसंबर महीने में 635 दुकानों करीब 4.97 करोड़ बोतलों की बिक्री हुई हैं.
पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड
आंकड़े के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की शाम पर 24,00,726 (24 लाख) शराब की बोतलों की बिक्री हुई हैं, जो दिसंबर 2023 के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा बोतलें बेची गईं हैं. जबकि 31 दिसंबर साल 2022 को करीब 20.30 लाख बोतलों की बिक्री दर्ज की गई थी. यह बिक्री उस महीने के एक दिन में सबसे ज्यादा का आंकड़ा था. वहीं, साल 2023 में दूसरी सबसे बड़ी बिक्री क्रिसमस पर्व के (24 दिसंबर) मौके पर दर्ज की गई. इस दौरान करीब 19.42 लाख बोतलें बेची गईं.
आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2022 में इसी दिन करीब 14.69 लाख बोतलों की बिक्री हुई थीं. आंकड़ों से आगे यह भी पता चला कि 30 दिसंबर 2023 को 17.79 लाख शराब की बोतलें बेची गईं. जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा 14.66 लाख था.
2023 के दिसंबर महीने में रोजाना बिके 10 लाख शराब की बोतलें
हालांकि, साल 2023 में शराब की सबसे कम बिक्री पांच दिसंबर को दर्ज की गई थी, इस दौरान 12.84 लाख बोतलें बेची गईं थीं. वहीं, साल 2022 में इसी दिन 13.81 लाख बोतलों की बिक्री हुई थी. जबकि साल 2022 में सबसे कम बिक्री 4 दिसंबर को हुई थी. खास बात यह है कि साल 2023 के दिसंबर महीने में शराब की बोतलों की बिक्री रोजाना 10 लाख से ज्यादा रही.