Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1981126
photoDetails0hindi

झुर्रियों से हैं परेशान, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों को आना एक आम बात है. इससे लोगों की खूबसूरती कम होने लगती हैं. ऐसे में नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर हो रही झुर्रियों से निजात मिलती हैं.

 

नारियल तेल

1/6
नारियल तेल

नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है. इसका सेवन त्वचा में निखार बनाएं रखने में मदद करता है और साथ ही उसे जवां बनाए रखने में भी मदद करता हैं.

मसाज

2/6
मसाज

नारियल के तेल से हल्के हाथों से मसाज करें . कुछ मिनट तेल को रहने दे और उसके बाद उसे रूई की मदद से पोछ लें. ऐसा करने से झुर्रियां और पतली रेखाओं को कम होम में मदद मिलेगी.

कब करें इस्तेमाल

3/6
कब करें इस्तेमाल

नारियल के तेल का सेवन रात में करें. ऐसा करने से मॉइस्चर को रिटेन होने में मदद मिलेगी और साथ ही चेहरे पर हो रहे एजिंग साइंस को डिले होने में मदद मिलेगी.

नींबू के साथ नारियल तेल

4/6
नींबू के साथ नारियल तेल

नींबू की कुछ बूंदे नारियल के तेल में मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अपने हल्के हाथों से मसाज करें. फिर एक कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर अपने चेहरे पर रख लें.

सेब का सिरका और नारियल तेल

5/6
सेब का सिरका और नारियल तेल

चेहरे पर बढ़ रही झुर्रियों से निजात पाने के लिए सेब का सिरका ले एक चम्मच और उसमे नारियल तेल को मिलाकर लगा लेने से चेहरे पर हो रही झुर्रियों से निजात मिलती हैं.

कैस्टर ऑयल और नारियल तेल

6/6
कैस्टर ऑयल और नारियल तेल

झुर्रियां कम करने के लिए कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से झुर्रियों को कम होने में मदद मिलती है.