Tealangana Chunav 2023 exit poll result: BRS लीडर ने कहा कि कांग्रेस वोटिंग पैटर्न को अफेक्टेड करने के लिए एग्जिट पोल का इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकती है. लेकिन अगर 3 दिसंबर को उनके एग्जिट पोल गलत साबित हुए तो क्या वो तेलंगाना के आवाम से माफी मांगेंगे?
Trending Photos
Tealangana Chunav 2023 exit poll result: तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुका है. विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन था. चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल के सर्वे भी आ गए. तेलंगाना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वे के मुताबकि कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है तो वहीं राजस्थान में कांटे की टक्कर है.
अब इस एग्जिट पोल पर नेताओं के भी बयान आने लगे हैं. तेलंगाना के BRS लीडर और IT मंत्री केटीआर ने इस एग्जिट पोल को 'बकवास' बताया है. जबकि बीआरएस के एग्जक्यूटिव प्रसिंडेट के. टी. रामा राव ने गुरुवार को कहा कि एग्जिट पोल सही नहीं है और बीआरएस सत्ता बरकरार रखेगी.
केटीआर ने कहा?
बता दें कि कुछ एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिखाई है. वहीं इस एग्जिट पर रामा राव ने कहा, "बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी और 119 सीटों वाली विधानसभा सीटों में 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी".
उन्होंने एग्जिट पोल दिखाने की इजाजत देने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की भी आलोचना की. उन्होंने साल 2018 में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ एक एजेंसी ने सही बताया था वो सिर्फ टीआरएस. उन्होंने कहा, "यह आपको बताता है कि एग्जिट पोल के नाम पर वे किस तरह की बकवास करते हैं"
उन्होंने कहा, “असली फैसला 3 दिसंबर को आएगा. जो लोग तेलंगाना के वोटरों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको धक्का लगेगा. एग्ज़िट पोल कोई नई बात नहीं है. मैं उन लोगों से वादा करता हूं जो बीआरएस के फैंस हैं और चाहते हैं कि केसीआर वापस आएं और राज्य को चलाएं. हम 70 से ज्यादा सीटों के साथ वापस आएंगे. बस इंतजार करें और देखें."
EC को एग्जिट पोल का इजाजत देना हास्यास्पद
उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्शन कमीशन द्वारा शाम साढ़े पांच बजे एग्जिट पोल की इजाजत देना हास्यास्पद है. जब लोग अभी भी वोट डालने के लिए कतारों में खड़े थे.
BRS लीडर ने कहा कि कांग्रेस वोटिंग पैटर्न को अफेक्टेड करने के लिए इन एग्जिट पोल का इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकती है. लेकिन अगर 3 दिसंबर को उनके एग्जिट पोल गलत साबित हुए तो क्या वो तेलंगाना के आवाम से माफी मांगेंगे?