Jammu and Kashmir: शगुन परिहार समेत 3 महिला MLA J&K विधान सभा में उठाएंगी आधी आबादी की आवाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2465186

Jammu and Kashmir: शगुन परिहार समेत 3 महिला MLA J&K विधान सभा में उठाएंगी आधी आबादी की आवाज

Jammu and Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस की दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सकीना मसूद समेत तीन महिलाओं ने जीत हासिल की है. जम्मू- कश्मीर में हुए इससे पहले विधानसभा चुनाव में 2014 में दो महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. इस बार कुल 41 महिला उम्मीदार चुनाव मैदान में थी.

Jammu and Kashmir: शगुन परिहार समेत 3 महिला MLA J&K विधान सभा में उठाएंगी आधी आबादी की आवाज

Jammu and Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. फारूक अब्दुल्लाह की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने सबसे ज्यादा 48 सीट जीतकर सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं, बीजेपी ने 29 सीट लेकर विधानसभा में मजबूत विपक्ष की मजबूत भूमिका में नजर आएगी. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद में हुए चुनाव में 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.  जबकि 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस बार तीन महिला भी जीतकर पहुंच रही हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस की दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सकीना मसूद समेत तीन महिलाओं ने जीत हासिल की है. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में  2014 में दो महिलाएं चुनाव जीतर विधानसभा पहुंचीं थीं. वहीं, 2008 में महबूबा मुफ्ती समेत तीन महिलाओं ने चुनाव जीता. उनमें से, भाजपा की इकलौती महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने इस बार भी जीत हासिल की है. उन्होने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हराकर किश्तवाड़ विधानसभा सीट जीती.

सकीना तीसरी बार बनीं विधायक
सकीना ने इससे पहले 1996 और 2008 में नूराबाद सीट (बदला हुआ नाम डी एच पुरा सीट) दो बार चुनाव जीती थीं, जबकि उनके पिता वली मोहम्मद इटू ने इस सीट चार बार प्रतिनिधित्व किया था. ईसीआई वेबसाइट के मुताबिक, कुलगाम जिले की डी एच पोरा विधानसभा सीट से सकीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुलजार अहमद को 17,449 वोटों से शिकस्त दीं. पूर्व मंत्री सकीना को 36,623 वोट मिले, गुलज़ार अहमद डार  को 19,174 वोट प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें:- NC के बागी समेत 7 निर्दलीय ने मारी बाजी, किसने किसको कितने अंतर से हराया?

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक अन्य उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने श्रीनगर जिले की हब्बाकदल सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भट्ट को 9,538 मतों के अंतर से हराया. शमीम को 12,437 वोट मिले. 1977 के बाद से, एनसी ने छह बार हब्बा कदल सीट जीती है. इससे पहले भी साल 2008 और 2014 में शमीम फिरदौस ने इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.

शगुन ने विधानसभा में उठाएंगी किश्तवाड़ की आवाज
वहीं, बीजेपी की 29 साल की शगुन परिहार ने नेकां (NC) के सज्जाद अहमद किचलू को महज 521 वोटों के कम अंतर से हराया. शगुन को 29,053 वोट मिले, जबकि किचलू को 28532 मत प्राप्त किए. बता दें, किचलू के पिता इस सीट से  2002 और 2008 में और तीन बार चुनाव जीते हैं. 

यह भी पढ़ें:- जुलाना ने रखी बहू की लाज; रेवाड़ी वालों ने खड़ी कर दी लालू यादव के दामाद की खाट

 

41 महिला ने अजमाई थी किस्मत
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती सुरगुफवारा-बिजबेहरा से चुनाव हार गईं और पूर्व पीडीपी मंत्री आसिया नकाश को भी हजरतबल सीट से हार का सामना करना पड़ा. इल्तिजा मुफ्ती 9,770 वोटों से NC के बशीर अहमद से चुनाव हारीं. उन्हें 23,529 वोट मिले. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी को 33,299 वोट मिले. इस चुनाव में 41 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं.

Trending news