Trending Photos
हर साल की तरह इस बार भी पूरी दुनिया के साथ हमारे मुल्क में क्रिसमस की धूम देखने को मिली. लेकिन इस क्रिसमस पर पूरी दुनिया से कुछ ख़ास तस्वीरें सामने आईं. इन ख़ास तस्वीरों में पीएम मोदी के आवास पर मुनाक़िद क्रिसमस की तक़रीब भी रही. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने आवास पर एक स्पेशल क्रिसमस प्रोग्राम की मेज़बानी की और लंच का एहतेमाम किया. इस दौरान ईसाई समाज से ताल्लुक़ रखने वाले लोग बड़ी तादाद में पीएम के इस प्रोग्राम में शामिल हुए ,जिसमें कई अहम नाम भी शामिल रहे. इस प्रोग्राम में बॅालीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने भी हिस्सा लिया और पीएम मोदी से मुलक़ात की, जिसकी तस्वीरे डीनो ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है..
डीनो ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
एक्टर डीनो मोरिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "इस साल का क्रिसमस लंच ख़ूबसूरत था. प्रिय महोदय, माननीय प्रधान मंत्री, @नरेंद्रमोदी जी, ने एक सुंदर क्रिसमस लंच के लिए हमें अपने घर पर बुलाने के लिए शुक्रिया. आपसे मिलना और आपकी बातें सुनना, और यह एक्सपीरियंस हासिल करना कि आप कितने दयालु मेज़बान हैं, हक़ीक़त में यादगार रहा है. बहुत शुक्रिया सर.''
पीएम मोदी ने ईसाई समाज को किया ख़िताब
इस ख़ास प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने जंगे आज़ादी में शामिल ईसाई समाज के तआवुन को सराहा. उनके नज़रियात और रहनुमाई पर भी रौशनी डाली. पीपीएम मोदी ने कहा, " ईसा मसीह की ज़िन्दगी एक पैग़ाम है जो हुस्ने सुलूक और ख़िदमत पर हमें उभारती है. "क्रिसमस वह दिन है जब हम ईसा मसीह के यौमे पैदाइश का जश्न मनाते हैं. यह उनकी ज़िन्दगी के पैग़ाम और उसूलों को याद करने का भी एक मौक़े का दिन है. उन्होंने रहमदिली और ख़िदमत का पैग़ाम दिया..उन्होंने एक बेहतर समाज बनाने पर काम किया जिसमें सभी के लिए इंसाफ़ हो. यही उसूल हमारे मुल्क की विकास यात्रा के लिए मार्गदर्शक के तौर काम कर रहे हैं,'' पीएम मोदी ने आगे कहा प्रधान मंत्री मोदी ने स्वतंत्रता आंदोलन में ईसाई समुदाय के योगदान की भी प्रशंसा की और विभिन्न बौद्धिक विचारकों और नेताओं पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने कहा, "ईसाई समाज में स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी. गांधी जी ने ख़ुद बताया था कि असहयोग आंदोलन की परिकल्पना सेंट स्टीफन कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील कुमार रुद्र की क़यादत में रची गई थी. उन्होंने समाज को दिशा देने में ईसाई समाज के अहम रोल पर रौशनी डाली और ग़रीबों और दबे कुचले लोगों के तईं सामाजिक की ख़िदमत में अहम रोल अदा करने का ज़िक्र किया..उन्होंने तालीम और हेल्थ सेक्टर में भी इस मसाज के तआवुन को सराहा..
आपको बता दें कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म की याद में मनाया जाने वाला एक सालाना त्योहार है, जो 25 दिसंबर को मनाया जाता है.