Imran Khan, Pakistan पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इन दिनों पंजाब के उपचुनाव में मसरूफ हैं. चुनावी मुहिम में जुटे इमरान खान का गैर इंसानी चेहरा सामने आया है. दरअसल उनके स्टेज के सामने कई लोग बेहोश हो जाते हैं लेकिन उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता है और वो अपना भाषण जारी रखते हैं. उन्हें अपने इस रवैये के वजह से तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी उनको लोगों के जरिए हिमायत मिलती है तो कभी उनके विरोध में चर्चाएं चलती हैं. हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जिससे इमरान खान का एक नया और गैर इंसानी चेहरा सामने आया है. दरअसल एक रैली के दौरान खराब इंतेजामात के चलते कई लोग बेहोश हो गए लेकिन इमरान खान ने उन लोगों की परवाह किए बगैर अपना भाषण जारी रखा.
यह भी देखिए:
12 जुलाई को ही एक और गेंदबाज़ कर चुका है बुमराह जैसा कारनामा, जानिए 4 साल पहला इतिहास
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी पंजाब के जिला भक्कर की तहसील दरिया खान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक इंसाफ (PTI) की एक रैली के दौरान गर्मी और उमस के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया. तकरीबन 30 से ज्यादा कार्यकर्ता निढाल हो गए जबकि महिला समेत 5 कार्यकर्ता बेहोश भी हो गए. बताया जा रहा है कि इमरान खान की इस रैली में इंतेजमात ठीक नहीं थे जिसके चलते यह सब हुआ. इमरान खान जब भाषण के लिए आए तो स्टेज के सामने धकम-पेल के दौरान चार वरकर्स गर्मी और घुटन से बेहोश हो गए. जिन्हें वहीं पर होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद बेहोश लोगों को फौरन वहां से उठाकर ले जाया गया और मेडिकल सहूलियतें मुहैया कराईं.
Bhakkar jalsa was biggest in its history and such a huge gathering is simply unimaginable for a bye election. Pakistan InshaAllah is about to wittness a revolution through the ballot box. #VoteOnJuly17 pic.twitter.com/ItZJGpsvqj
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 13, 2022
बड़ी बात यह है कि इस दौरान इमरान खान के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और उन्होंने बेहोश लोगों को नोटिस लिए वगैर अपना भाषण जारी रखा. रेस्क्यू करने वालों के मुताबिक करीब 33 वर्कर्स को मौके पर मेडिकल सर्विस देनी पड़ी और फिर उनको अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान इमरान खान मौजूदा सरकार पर हमले बोलने में मसरूफ थे. इमरान खान कह रहे थे कि जब देश में लुटेरों की तादाद बढ़ जाती है तो मुल्क तबाह हो जाता है. आप सब ने मेरे साथ मिलकर इन लूटों और चोरियों को शिकस्त देनी है.
यह भी देखिए:
आज दिखेगा साल का सबसे बड़ा सुपरमून, जानिए पूरी ABCD, हिरण से संबंध
बता दें कि पाकिस्तानी पंजाब में 20 क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. इस हवाले से इमरान खान ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और इंतेखाबी मुहिम की शुरुआत कर दी है. इन चुनाव में चुनावी रैलियों का नेतृत्व खुद इमरान खान कर रहे हैं.
Watch Viral Video