फेसबुक की COO ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया के बारे में कही ये बात, पढ़ें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1205133

फेसबुक की COO ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया के बारे में कही ये बात, पढ़ें

Facebook: फेसबुक की पैरेंट कंपनी की COO ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकन फेसबुक के CEO मार्कजुकरबर्ग ने बताया कि वह फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा रहेंगी.

Sheryl Sandberg

Facebook: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की COO ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने ऐलान किया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. शेरिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया.

शेरिल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह आगे चल कर समाज के लिए काम करना चाहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि इसमें पहले के मुकाबले बहुत कुछ बदल चुका है. उनके मुताबिक जो भी प्रोडक्ट वे बनाते हैं उसका लोगों पर काफी असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि लोगों की प्राइवेसी को बरकरार रखा जाए. 

यह भी पढ़ें: META REPORT: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाने वाली हिंसक कंटेंट में आई बाढ़

शेरिल ने 14 सालों पहले बतैर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर फेसबुक ज्वाइन किया था. उनके मुताबिक 2008 में जब उन्होंने कंपनी ज्वाइन किया था तब उन्होंने सोचा था कि अगले 5 साल में वह कंपनी छोड़ देंगी लेकिन उन्होंने यहां 14 साल गुजारे. 

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि शेरिल फेसबुक से जुड़ी रहेंगी. वह फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा रहेंगी. इसके अलावा जेवियर ओलिवन को फेसबुक का नया COO बनाया गया है.

Video:

Trending news