Free Land in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया मौलाना कल्बे जवाद ने ऐलान किया है कि कर्बला अब्बास इलाके में उन लोगों को जमीनें दी जाएंगी. जिनके पास अपना घर नहीं है. इसके बाद फार्म जमा कराने वालों की भीड़ लग गई.
Trending Photos
Free Land in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने ऐलान किया कि गरीबों को जमीन बनाने के लिए वक्फ की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद कर्बला में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौलाना कल्बे जवाद ने सभी के कागजात जमा करा लिए. उन्होंने लोगों से कहा कि परेशान न हों सभी लोग को जमीन दी जायेगी. रोज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जमीन के लिए पंजीकरण किया जा रहा है. पंजीकरण कराने के लिए करीब अब तक 30 हजार लोगों ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा की है. कल्बे जवाद ने शुक्रवार को जमीन देने का ऐलान किया था.
वक्फ की जमीन पर कब्जा
लखनऊ के ठकुरगंज में मौजूद कर्बला अब्बास बाग में आज भी हजारों लोग मौलाना कल्बे जव्वाद की घोषणा पर मुफ्त मकान लेने पहुंचे. अब्बास बाग की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण का मौलाना लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. मौलाना जवाद ने कहा कि लखनऊ में जिन लोगों के पास मकान नहीं है, वह 10 रुपए के स्टांप पेपर के साथ आधार कार्ड जमा करें. मौलाना जव्वाद ने कहा कि अब्बास बाग की जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. उसके बाद भी दबंग बिल्डर लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं. जिला प्रशासन से कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
21 दिन बाद मिलेगी जमीन
अब तक 30 हजार से ज्यादा की तादाद में मुस्लिम समुदाय के बेघर लोग फार्म जमा करने पहुंचे, जिसमें से कर्बला अब्बास में 500 लोगों को जमीन दी जाएगी, बाकी दूसरी जगह जहां वक़्फ़ की जमीन लखनऊ में है, उनको दी जाएगी. अगले 3 दिनों तक यानी 29 नवंबर तक चलेगी फार्म जमा करने की प्रक्रिया चलेगी. उसके 21 दिन बाद जो जरूरतमंद और बेघर लोग हैं, उन्हें 300 स्क्वायर फीट का प्लाट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर बोले शिया मौलाना; कहा- "मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने का..."
जमीनों से कब्जा हटवाया जाएगा
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, शहर की तमाम वक्फ कर्बला की जमीनों पर कब्जे हैं. कर्बला अब्बास बाग में पंजीकरण करवाने वाले बेघर लोग अगर ज्यादा संख्या में हुए, तो उन्हें कर्बला तालकटोरा, कर्बला अजीमुल्ला खां, गार वाली कर्बला सहित अन्य वक्फ की जमीनों पर बसाया जाएगा. वक्फ संपत्तियों पर कब्जों व निर्माण पर ड्रोन के जरिये निगरानी की जाएगी. मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कर्बला अब्बास बाग के अलावा शहर में जितने भी शिया वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हैं, उसे खाली करवाया जाएगा.
कागज जमा करने वाले का बयान
वही प्लॉट के लिए कागज जमा करने पहुंचे अख्तर हुसैन ने कहा कि मौलाना का बहुत अच्छा फैसला है. हम पिछले 12 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं. मौलाना के इस ऐलान से उम्मीद जगी है कि शहर में अपना मकान हो जाएगा. पिताजी के साथ सर्वेंट कंपाउंड में रहते थे, उनके रिटायर होने के बाद हम लोग किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं.
जमीन न होने पर परेशानी
आशियाने की चाहत में लखनऊ के ठाकुरगंज से आई से आईं गुलशन ने बताया कि पति का इंतकाल हो चुका है. छह साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहीं हैं. मौलाना की घोषणा से खुद का घर होने की आस जगी है. नक्खास से आई शबाना ने बताया कि एक साल पहले तलाक हो गया. माता-पिता का इंतकाल हो चुका है. बड़ी बहन के पास रह रहीं हैं. खुद की छत पाने की आस यहां खींच लाई है.