Sri Lankan Crisis: पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के फौरन इस्तीफे की मांग की थी, जिससे अभयवर्धने के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो सके.
Trending Photos
कोलंबोः श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने भारी दबाव में 13 जुलाई को इस्तीफा देने का फैसला किया है. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को यह जानकारी दी. अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद उनके इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचना दी.राजपक्षे मार्च से इस्तीफे के दबाव का सामना कर रहे थे.
अभयवर्धने ने बैठक में लिए गए फैसलों पर राजपक्षे को पत्र लिखा था. पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के फौरन इस्तीफे की मांग की थी, जिससे कि संसद का उत्तराधिकारी बहाल किए जाने तक अभयवर्धने के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो सके. विक्रमसिंघे पहले ही इस्तीफा देने की ख्वांहिश जता चुके हैं. राजपक्षे ने अभयवर्धने की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा कि वह 13 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे.
Amid massive protests, Gotabaya Rajapaksa to step down as Sri Lankan President
Read @ANI Story | https://t.co/swYosW1ToU#SriLanka #SriLankaCrisis #GotabayaRajapaksa #GotabayaRajapaksatostepdown pic.twitter.com/VfjILCM50y
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2022
राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर हमला
इससे पहले शनिवार के विरोध-प्रदर्शनों से पहले शुक्रवार को अपने आवास से निकलने के बाद राजपक्षे के ठिकाने का पता नहीं चला है. प्रदर्शन के दौरान हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया था. राजपक्षे राष्ट्रपति भवन को अपने आवास और कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि प्रदर्शनकारी अप्रैल की शुरुआत में उनके दफ्तर के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने पहुंच गए थे. श्रीलंका अपनी आजादी के बाद से भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. 2.2 करोड़ लोगों की आबादी वाला देश सात दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका में विदेशी मुद्रा की कमी है, जिससे देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरूरी आयात के लिए भुगतान कर पाने में नाकाम हो गया है.
Zee Salaam