ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या फिर से टी20I फॉर्मेट में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. वो इससे पहले इस साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टॉप रैंकिंग हासिल की थी. भारत के युवा सितारे तिलक वर्मा ने भी 10 बल्लेबाजों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है.
Trending Photos
ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लंबी छलांग लगाई है. वो आईसीसी मेंस टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है. साथ ही भारत के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा ने भी 10 बल्लेबाजों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा भी मिला.
भारत की 3-1 से सीरीज जीत के दौरान पंड्या के लगातार प्रदर्शन ने उन्हें प्रशंसा दिलाई है. पंड्या ने दूसरे टी20 में नाबाद 39 रन बनाए थे और निर्णायक चौथे मैच के दौरान उन्होंने तीन ओवरों में 1/8 का उनका किफायती स्पैल सीरीज को सील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-1 से जीती थी. पंड्या टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 ऑलराउंडर दूसरी बार बने हैं, इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टॉप रैंकिंग हासिल की थी.
सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने भी पूरी सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया. इस युवा बल्लेबाज ने चार मैचों की इस सीरीज में दो शतक बनाए और पूरी सीरीज में 280 रन बनाए, जिससे वह टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 पायदान की लंबी छलांग लगार तीसरे स्थान पर पहुंच गए. इस सीरीज में उन्हें उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'पुरुस्कार भी दिया गया. साथ ही तिलक वर्मा भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव अब चौथे स्थान पर खिसक गए.
यह भी पढ़ें:- रिकी पोंटिंग ने विराट पर दिया बड़ा बयान, कहा-" कोहली स्टार नहीं......हैं"
संजू सैमसन ने भी लगाई लंबी छलांग
टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक और खिलाड़ी विकेट कीपर संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाने के बाद टी20I बल्लेबाजों की लिस्ट में 17 पायदान चढ़कर 22वां स्थान हासिल कर लिया है.
अर्शदीप सिंह भी चमके
वहीं, गेंदबाजी यूनिट में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने करियर के बेस्ट नौवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा ने पांच पायदान की छलांग 5वें स्थान पर और नाथन एलिस एक पायदान ऊपर चढकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.