दिल्ली के बाद फरीदाबाद में भी WFH नियम लागू, राजधनी में इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2522632

दिल्ली के बाद फरीदाबाद में भी WFH नियम लागू, राजधनी में इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री

Faridabad WFH:  दिल्ली के बाद फरीदाबाद में भी WFH नियम लागू कर दिया गया है. फरीदाबाद प्रशासन ने ग्रेप 4 के मद्देनजर जिला के प्राइवेट कंपनियों के  50 फीसदी कर्मचारियों के लिए 20 नवम्बर से वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली के बाद फरीदाबाद में भी WFH नियम लागू, राजधनी में इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री

Faridabad WFH: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऑफिस के 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम भेज दिया है. अब फरीदाबाद प्रशासन ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने ग्रेप 4 के मद्देनजर फरीदाबाद जिला के प्राइवेट कंपनियों के  50 फीसदी कर्मचारियों के लिए 20 नवम्बर से वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली में इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री
इसके अलावा  फरीदाबाद पुलिस ने भी यातायात एडवाइजरी जारी की. फरीदाबाद पुलिस ने यातायात और प्रदूषण कट्रोल के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसमें फरीदाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को ले जाने वाले ट्रक/भारी वाहन, साथ ही एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगा।

फरीदाबाद से दिल्ली में जाने वाले इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS-VI डीजल गाड़ियों को छोड़कर अन्य बाहरी रेजिस्टर्ड हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCVs) को दिल्ली में एंट्री की इजाजत नहीं होगी. गाड़ी ड्राइवरों को सलाह दी गई है कि वे अपने गाड़ियों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अपडेट रखें. पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) अनिवार्य किया गया है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजा

 

प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के क्लास बंद करने का आदेश
फरीदाबाद जिले में 10 साल पुराने डीजल गाड़ियों और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. सभी गाड़ी चालकों को ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के दौरान अपने गाड़ी का इंजन बंद रखने की सलाह दी गई है, ताकि एयर पॉल्यूशन को कम किया जा सके. बढ़ते हुए प्रदूषण के लेवल को देखते हुए जिले के पहली से लेकर 12वीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के क्लास को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. टीचर ऑनलाइन क्लास लेंगे.

Trending news