IND vs SA: साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी पर जुर्माना लगा है. उन्होंने शुक्रवार को जोहानसबर्ग में भारत के खिलाफ़ चौथे टी20 में विकेट के खिलाफ असंतोष दिखाया था. सूर्यकुमार यादव की अगुाई वाली टीम इंडिया ने यह सीरीज़ 3-1 से जीती थी.
Trending Photos
IND vs SA: टीम इंडिया के खिलाफ अपने घर पर टी20 सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ़्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी पर जुर्माना लगा है. तेज गेंदबाज पर शुक्रवार को जोहानसबर्ग में भारत के खिलाफ़ चौथे टी20 में विकेट के खिलाफ असंतोष दिखाने के बाद उनकी मैच फ़ीस का 50 फीसदी काट लिया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया.
कोएत्ज़ी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने भारत की पारी के 15वें ओवर में अंपायर के ख़िलाफ़ गलत टिप्पणी की थी, क्योंकि उनकी एक गेंद को वाइड करार दिया गया था. कोएत्ज़ी ने जु्र्म कबूल कर लिया और सज़ा स्वीकार कर ली. बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर उनको फ़टकार भी लगाई है. भारत ने यह सीरीज़ 3-1 से जीती.
एडवर्ड्स और सूफ़ियान को किया बैन
दूसरी तरफ, नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज़ गेंदबाज़ सूफ़ियान महमूद को भी शनिवार को अल अमीरात में दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बैन का सामना करना पड़ा.
यह भी पढें:- पॉली उमरीगर ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में लगाया था पहला दोहरा शतक
एडवर्ड्स को आर्टिकल 2.8 और 2.2 का मुजरिम पाया गया जहां पर वह क्रिकेट के कपड़े या इक्विपमेंट, ग्राउंड इक्विपमेंट या प्रोग्र्म और इंटरनेशनल प्रोग्राम के बनाने पर दोष ठहराता पाया गया है. दरअसल, LBW होने के बाद वह अंपायर को बल्ला दिखाता दिखे थे. जब वह डगआउट लौट रहे थे तो उन्होंने अपना बल्ला और ग्लव्स डगआउट में फ़ेंका, जहां पर उनको दो डिमेरिट अंक मिले. उन्हें मैच फ़ीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा.
महमूद को मिला 1 डिमेरिट प्वाइंट
महमूद का भी मैच फ़ीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा और 1 डिमेरिट अंक मिला. उन्होंने नीदलैंड्स के बल्लेबाज़ तेजा निदामानुरु को आउट करने के बाद उनको मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी ग़लती मान ली है. इसलिए मैच रेफ़री नीयामुर रशीद को कोई आधिकारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं करनाी पड़ी.