Women's Kabaddi League: पुरुष कबड्डी लीग की अच्छी कामयाबी के बाद अब महिला कबड्डी लीग का आयोजन दुबई में किया जा रहा है.
Trending Photos
Women's Kabaddi League: महिला कबड्डी लीग (WKL) का आयोजन दुबई में जबरदस्त तरीके से किया गया. टूर्नामेंट का पहला सीजन दुबई में खेला जाएगा. यह पहली बार है कि पूरे भारत की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है. इस लीग में 96 खिलाड़ियों से बनी 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उनके नाम भारतीय राज्यों की थीम पर हैं, जैसे कि दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एंजेल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान राइडर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स. विजेता टीम को लगभग आधा मिलियन दिरहम (1 करोड़ INR) प्राप्त होंगे.
उद्घाटन में पहुंचे गोविंदा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने दुबई की पहली IPL शैली की महिला कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में शिरकत की और ट्रॉफी का अनावरण किया. WKL के मुख्य आयोजक एपीएस स्पोर्ट्स ने ऐलान किया है कि यह उदार पुरस्कार इन असाधारण एथलीटों की तरफ से की जा रही कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा को पहचानने और उनकी तारीफ करने के लिए लीग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Nahida Khan ने पारी को दिया विराम; इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान
क्या है टूर्नामेंट का मकसद
महिला कबड्डी लीग दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में 16 जून से 27 जून तक 12 दिनों तक चलेगी. लीग का मकसद UAE में कबड्डी की प्रोफाइल को बढ़ाना और भारत की महिला एथलीटों को सशक्त बनाना है, उन्हें अपनी असाधारण प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना और नई पीढ़ी के कबड्डी उत्साही लोगों को प्रेरित करना है. दुबई से चंद्रशेखर भाटिया ने कहा कि खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए यह पहल की गई है. आने वाले वक्त में हम बास्केटबॉल, खो-खो, क्रिकेट और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेंगे.
लड़कियों को दिया अच्छा प्लेटफॉर्म
वुमंस कबड्डी लीग के डायरेक्टर प्रदीप कुमार नेहरा के मुताबिक "नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए हमने लीग की शुरुआत की है. गांव-देहात की टैलेंटेड बच्चियां, जो स्कूल कॉलेज में बहुत अच्छा खेल रही थीं, लेकिन उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था. उन्हें प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की गई है."
Zee Salaam Live TV: