ZEENIA AI Exit Poll 2024: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, किसे लग सकता है झटका ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2523059

ZEENIA AI Exit Poll 2024: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, किसे लग सकता है झटका ?

Jharkhand AI Exit Poll 2024: झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. आइए जानते हैं कि झारखंड के सत्ता पर कौन काबिज होने वाला है.

ZEENIA AI Exit Poll 2024: झारखंड में किसकी बन रही सरकार, किसे लग सकता है झटका ?

Jharkhand Assembly Election 2024 ZEE NEWS Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव समेत देश के कई राज्यों में कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम पांच बचे तक महाराष्ट्र में 58.22 फीसद मतदान हुआ है. जबकि झारखंड में 67.59 फीसद वोटिंग हुई है. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि झारखंड में पहले फेज के मुकाबले दूसरे फेज में ज्यादा वोटिंग हुई है. ऐसे में आज हम आपको झारखंड का एग्जिट पोल बताने वाले हैं कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. आइए जानते हैं...

झारखंड  में  81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए, जबकि चुनाव नतीजे शनिवार तानी 23 नवंबर को आने वाले हैं. झारखंड को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गया है. ऐसा माना जाता है कि झारखंड में हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. यहाँ बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है. जेनिया एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 36 से 41  सीटें मिलने का इमकान है , जबकि  झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन  को 39 से 44 सीटें मिलने की सम्भावना है. अन्य के खाते में 1 से 3 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.

वोट शेयरिंग की बात करें तो, भाजपा गठबंधन को लगभग 38 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि, जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का वोट शेयर 44 फीसदी हो सकता है। वहीं, सर्वे में अन्य को 18 फीसदी वोट शेयर का इमकान जताया गया है. 

दो पार्टियों में कांटे की टक्कर
झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. झारखंड लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा (जेएलकेएम) समेत कई स्थानीय पार्टियों ने भी इलेक्शन में किस्मत आजमाई. झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन का मुकाबला बीजेपी और उसकी स्थानीय सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (एजेएसयूपी) से था. 

बड़े नेताओं की किस्तम EVM में कैद
बड़े चेहरों की बात करें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट में बीजेपी के गमलील हेम्ब्रोम के खिलाफ चुनावी जंग में थे, जबकि उनकी बीवी कल्पना सोरेन गांडेय में बीजेपी की मुनिया देवी के खिलाफ थीं इसके अलावा, राजनीतिक दिग्गज शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन जामताड़ा में कांग्रेस के इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

 झारखण्ड में पिछले साल 2019 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो जेएमएम (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें और एनडीए (NDA) को 25 सीटें मिली थी. 

Trending news