Agha Khan: आगा खान ने कई देशों में बहुत काम किया है. उन्हें सेहत, शिक्षा और गरीब लोगों को रोजगार देने का काम किया है. ऐसे में हम जायजा ले रहे हैं कि उन्होंने भारत में क्या काम किया है.
Trending Photos
Agha Khan: आगा खान का 88 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया है. उनकी मौत से उनके चाहने वाले सदमें हैं. आगा खान ने विकासशील देशों में शिक्षा, सेहत और पढ़ाई पर बहुत काम किया है. आगा खान के इदारे AKRSP ने भारत में भी बहुत काम किया है. इससे यहां के लोगों को रोजगार के साथ कई सुविधाएं मिली हैं.
भारत में आगा खान का काम
भारत में आगा खान की तरफ से 'आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम (इंडिया)' AKRSP(I) चलाया जा रहा है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक ये संगठन स्थानीय समुदायों को मदद करके गांव की बिरादरी की तरक्की के लिए काम करता है. यह इदारा गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के 3255 से ज्यादा गांवों में काम करता है. इसने समाज के हाशिए पर पड़े 3.5 मिलियन से ज्यादा लोगों की जिंदगी को बदला है. AKRSP(I) से 80 फीसद से ज्यादा परिवार आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हैं. 60 फीसद से ज्यादा औरतें इसका फायदा उठा रही हैं.
पिछड़े तबकों की है भागीदारी
AKRSP(I) ने देश में कई तरह के विकास किए हैं. इसके लिए इसने दीगर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इनाम जीते हैं. इस संगठन का काम गांव के समुदायों, खासकर वंचित समुदायों और औरतों का इंपावरमेंट है. ये इदारा सामूहिक और व्यक्तिगत उद्यमों को बढ़ावा देता है. इनके काम में खेती, काम कारोबार और ग्रामीण शाशन शामिल है.
क्या है मकसद?
वेबसाइट के मुताबिक AKRSP(I) का विजन है कि भारत में एक ऐसा माहौल तैयार किया जाए जिसमें गांव के लोग अपनी जरूरतों जरूरतों की पहचान कर सकें. इसके साथ ही लोग अपना कारोबार कर सकें और अपनी जिंदगी को संवार सकें.