Mangal Gochar 2023 in Kanya: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल ग्रह गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं और यह स्थिति कुछ लोगों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगी.
Trending Photos
Mars Transit in Virgo 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, भूमि, विवाह के कारक हैं. इसलिए मंगल का गोचर बड़ा लाभ और हानि देता है. 18 अगस्त 2023 को मंगल राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में गोचर कर गए हैं. कुछ राशि वाले जातकों को मंगल गोचर धन लाभ करवाने वाला है. साथ ही बुध भी कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. इससे कन्या राशि में बनी मंगल और बुध की युति कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ कराने वाली है. आइए जानते हैं मंगल गोचर का किन राशियों पर होगा सकारात्मक प्रभाव.
मंगल गोचर का शुभ असर
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए मंगल का गोचर बहुत लाभ देगा. आपके दुश्मन परास्त होगें. यदि कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है तो उसमें विजय मिलेगी. कोई महत्वपूर्ण काम सफल हो सकता है. यदि आप अपने गुस्से पर काबू पाकर धैर्य से काम लें तो आपको यह समय बहुत लाभ देगा. आय भी बढ़ेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को मंगल गोचर व्यापार में लाभ देगा. आपका कारोबार बढ़ेगा. आपका मुनाफा बढ़ेगा. करियर में मनमुताबिक सफलता मिलने से आप खुश रहेंगे. घर में कोई समस्या हो सकता है लेकिन आप संयम से काम लें तो वह निपट जाएगी. बेहतर होगा कि अपने परिजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं.
कर्क राशि: मंगल का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद मंगलकारी साबित हो सकता है. आपकी किसी परिचित या करीबी से मुलाकात हो सकती है. जो लोग परीक्षा या उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. आपके शत्रु पराजित होंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को मंगल का गोचर कई इच्छाओं की पूर्ति करने वाला साबित होगा. आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और मजबूत नेटवर्क बनाने में सफल रहेंगे. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपके विरोधी भी दोस्तों की तरह व्यवहार करेंगे. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. बीमारी से राहत मिल सकती है.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन काफी मददगार साबित होगा. आपको करियर में लाभ होगा. नौकरी करने वालों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. कामकाज के साथ-साथ परिवार को भी पूरा समय दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)