October Horoscope 2023: श्राद्ध और त्योहारों से भरा अक्टूबर रविवार से शुरू हो रहा है. इस महीने में 5 राशियों का भाग्य संवरने जा रहा है, जबकि कुछ को नुकसान पड़ सकता है.
Trending Photos
Masik Rashifal October 2023: रविवार यानी 1 अक्टूबर से नया महीना शुरू होने जा रहा है. इस महीने में कई सारे शक्तिशाली ग्रह गोचर करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. कुछ के हिस्से में खुशियां आएंगी तो कुछ को निराश होना पड़ सकता है. इस महीने नवरात्र, दशहरा जैसे त्योहार भी आ रहे हैं. जिससे लोगों का भाग्य उदय होगा. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक अक्टूबर का महीना कई राशियों के लिए लाभदायक होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि सभी 12 राशियों के लिए अक्टूबर का महीना कैसा रहेगा.
विभिन्न राशियों के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर 2023 (October Rashifal 2023)
मेष राशि (October Horoscope 2023 of Aries)
इस राशि के जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए अक्टूबर का महीना अनुकूल रहेगा. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. हालांकि बिजनेस करने वालों को इस महीने नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए किसी को उधार देते हुए सतर्क रहें.
वृषभ राशि (October Horoscope 2023 of Taurus)
आप अक्टूबर में आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपको पैरंट्स का पूरा सहयोग मिलेगा. वेबसाइट से जुड़े लोगों को फायदा होगा. काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको इस महीने खूब धनलाभ होगा.
मिथुन राशि (October Horoscope 2023 of Gemini)
कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको वरिष्ठ आपके काम की तारीफ करेंगे. जो लोग अपने रहने के लिए प्लॉट या फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो उनकी इच्छा अक्टूबर में पूरी हो सकती है. आपके करियर की गाड़ी अच्छी दौड़ेगी.
कर्क राशि (October Horoscope 2023 of Cancer)
अक्टूबर का महीना आपके लिए कठिन रहने वाला है. आपको चोट लगने की आशंका है, इसलिए वाहन चलाते समय खास सतर्कता बरतें. बिजनेस में भी धनहानि के आसार बन रहे हैं. उपाय के लिए माता दुर्गा की पूजा करें. इससे आपको होने वाला नुकसान कम हो जाएगा.
सिंह राशि (October Horoscope 2023 of Virgo)
आपको लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बीतेगा. मां-बाप या भाई-बहन के साथ आपका विवाद हो सकता है. कोई नया काम शुरू न करें, उसमें नुकसान हो सकता है. कारोबारी प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं.
कन्या राशि (October Horoscope 2023 of Virgo)
आपके लिए अक्टूबर खास अच्छा नहीं रहेगा. आपको सेहत से जुड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है. नौकरी-कारोबार में आपको कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ेंगी. घर का बजट बिगड़ने से मानसिक तनाव घर कर सकता है.
तुला राशि (October Horoscope 2023 of libra)
बिजनेस करने वाले लोगों की अक्टूबर की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी हालांकि नवरात्रे शुरू होने पर वह स्पीड पकड़ लेगा. ऑफिस में सीनियर्स के साथ कुछ विवाद हो सकता है, ऐसे में अपनी वाणी पर संयम बरतें. किसी को उधार देने से बचें.
वृश्चिक राशि (October Horoscope 2023 of scorpio)
इस महीने आपको बिजनेस के सिलसिले में लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको फायदा होगा. पिछले काफी समय से आपको परेशान कर रही पुरानी बीमारी खत्म हो सकती है. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य हो सकता है.
धनु राशि (October Horoscope 2023 of sagittarius)
अक्टूबर में आपकी आय के कई स्रोत बनेंगे. खर्च के मुकाबले आपकी आमदनी बढ़ेगी. आपको समाज में मान-सम्मान हासिल होगा. कोर्ट-कचहरी में चल रहे पुराने मामले आपके फेवर में हल हो सकते हैं. आपकी शादी शुदा जिंदगी बढ़िया गुजरेगी. मकर राशि
मकर राशि (October Horoscope 2023 of Capricorn)
आपके लिए अक्टूबर का महीना कई खुशियां लेकर आने वाला है. इस महीने आप पर जमकर धनवर्षा होगा. बिजनेस करने वाले लोग नए क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं. राजनीति में सक्रिय लोगों को पार्टी में बड़ा पद मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.
कुंभ राशि (October Horoscope 2023 of Aquarius)
इस राशि के लोग अक्टूबर में बीमारियों से परेशान रह सकते हैं. कोई पुरानी बीमारी फिर लौटकर वापस आ सकती है. सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारी आपको तंग करेंगी. लंबी यात्रा करनी पड़ेगी लेकिन उससे आपकी थकान बढ़ जाएगी.
मीन राशि (October Horoscope 2023 of Pisces)
इस राशि के छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. उनके साथ एक्सिडेंट या अन्य कोई दुर्घटना होने की भी आशंका है. बिगड़ी सेहत मूड और बजट दोनों बिगाड़ेगी. ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. परिवार और कार्यस्थल पर मनमुटाव हो सकता है. उपाय के लिए मंगल और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)