Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की सफलता को देखते हुए सरकार और ऑटो एक्सपो के अधिकारी इसे अब हर साल कराने की तैयारी कर रहे हैं. पहले ये एक्सपो हर 2 साल में एक बार होता रहा है. इस साल एक्सपो में 8 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जिससे ऑटो एक्सपो के आयोजकों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
Trending Photos
Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का समापन कल 22 जनवरी को हो गया. 17 जनवरी से शुरू हुए इस एक्सपो में लाखों की संख्या में लोग महंगी और अनोखी गाड़ियों के कलेक्शन को देखने पहुंचे थे. आंकड़ों के मुताबिक इस एक्सपो में 200 से ज्यादा उत्पादों को लोगों के सामने पेश किया गया. राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में लगी इस ऑटो एक्सपो में करीब 1500 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान पेट्रोल-डीजल से लेकर ईवी और सीएनजी मॉडल के कई गाड़ियों को लांच किया गया.
ऑटो एक्सपो में पहुंचे 8 लाख से ज्यादा लोग
इस ऑटो एक्सपो के आयोजकों ने कहा कि लग्जरी गाड़ियां और स्टाइलिश बाइक्स को देखने करीब आठ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. लोगों का ऑटो एक्सपो के प्रति रुचि देखते हुए सरकार ने इसे अब हर साल कराने का फैसला किया है, पहले ये एक्सपो हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाता रहा है.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि, हमने एक्सपो के दौरान 200 से अधिक उत्पादों की लांचिंग देखी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जनवरी को भारत मंडपम में किया था. उस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.
चीनी कंपनी की एंट्री
इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 'ई-विटारा' को लोगों के सामने शोकेस किया. इस कार को भारत में बनाया जाएगा, और फिर दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में इसका निर्यात किया जाएगा. इसके अलावा हुंडई इंडिया ने अपनी 'क्रेटा इलेक्ट्रिक' को पेश किया. चीनी कंपनी बीवाईडी और वियतनाम की विनफास्ट ने भी ऑटो एक्सपो में अपने प्रोडक्स को लांच किया.
हर साल होगा एक्सपो?
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "ऑटो एक्सपो में कंपनियों ने अपने बेस्ट गाड़ियों के कलेक्शन को लांच करके इस एक्सपो को सफल बनाया." अग्रवाल ने कहा कि "भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को हर साल कराने के लिए वाहन उद्योग और सरकारी अधिकारियों से सुझाव लिए जाएंगे."