Cheapest Electric Car: भारत में Ligier Mini EV कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसे अब तक की सबसे सस्ती EV बताया जा रहा है.
Trending Photos
Cheapest Electric Car: भारत में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो बजट रेंज में उपलब्ध है, हालांकि अब देश में जल्द ही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ligier Mini EV लॉन्च की जा सकती है. दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत महज 1 लाख हो सकती है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो इस कार की लॉन्चिंग के बाद सामने आएगी, फिलहाल के लिए इस इलेक्ट्रिक कार का इन्तजार ग्राहकों को अभी से हो गया है.
इतनी रेंज करेगी ऑफर
जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्जिंग में दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस कार की कीमत 1 लाख रुपये होने का दावा किया जा रहा है. जो लोग एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं उनके लिए ये धांसू इलेक्ट्रिक कार एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है.
बैटरी डिटेल्स
जानकारी के अनुसार Ligier Mini EV में G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL जैसे 4 वेरिएंट्स में लॉन्च की जा सकती है. इन वेरिएंट्स के हिसाब से बैटरी पैक के भी ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh समेत 3 बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं.
Ligier Mini EV के डिजाइन की बात करें तो ये काफी छोटा होगा, साइज में छोटी होने की वजह से इसमें सीटिंग कपैसिटी ज्यादा नहीं होगी इसके बावजूद भी इसमें ग्राहकों को लंबाई 2958 मिमी, चौड़ाई 1499 मिमी और ऊंचाई 1541 मिमी का डाइमेंशन मिल सकता है. यूरोपियन मॉडल पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ दो दरवाजे होंगे। इसमें 12 से 13 इंच के पहिए हो सकते हैं.