आज लॉन्च हो रही सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक X440, इतनी होगी कीमत!
Advertisement
trendingNow11763757

आज लॉन्च हो रही सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक X440, इतनी होगी कीमत!

Harley Davidson X440: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी एक्स440 को आज लॉन्च करने वाली है, जो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी. इसे भारतीय वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है.

आज लॉन्च हो रही सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक X440, इतनी होगी कीमत!

Harley Davidson X440 Launch: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी एक्स440 को आज लॉन्च करने वाली है, जो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी. इसे भारतीय वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है. यह इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के तहत आने वाली पहली बाइक होगी. यह बाइक नियो-रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ आएगी और पावरफुल इंजन से लैस होगी. 

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसमें 440 सीसी का इंजन होगा. यह ऑयल और एयर कूल्ड फीचर के साथ आ सकता है. यह इंजन 30 एचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. इसकी संभावित शुरुआती कीमत 3 से 4 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह इंडियन मार्केट में हार्ले डेविडसन की एंट्री लेवल मोटरसाइकल होगी. 

नियो-रेट्रो डिजाइन वाली इस मोटरसाइकल में राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, टर्न इंडिकेटर्स और मिरर्स मिलेंगे. इसमें स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सेटअप, 18 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल पॉड राउंड शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. 

भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक्स को पसंद करने वालों को इस बाइक का काफी दिनों से इंतजार था क्योंकि यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी. इसके जरिए कंपनी उन ग्राहकों तक पहुंचेगी, जो सस्ती हार्ले डेबिडसन बाइक का इंतजार कर रहे थे. लॉन्च के बाद यह बाइक रॉयल एनफील्ड, होंडा, टीवीएस, बीएमडब्ल्यू और ट्रायम्फ के साथ ही जावा और येजदी के कई मॉडल्स को टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news