इन गलतियों से होता है आपकी गाड़ी का इंजन खराब, संभल जाओ; वरना लगेगा लाखों का चूना!
Advertisement
trendingNow12604551

इन गलतियों से होता है आपकी गाड़ी का इंजन खराब, संभल जाओ; वरना लगेगा लाखों का चूना!

Car Engine Failure: इंजन खराब होना मतलब आपकी जेब पर जबरदस्त झटका लगना. इसलिए आज हम उन कारण के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिससे आपकी गाड़ी का इंजन वक्त से पहले खराब हो सकता है.  

इन गलतियों से होता है आपकी गाड़ी का इंजन खराब, संभल जाओ; वरना लगेगा लाखों का चूना!

Common Causes of Car Engine Failure: भारत में करोड़ों कार हर दिन सड़कों पर दौड़ती है. कार यातायात के साधन के साथ-साथ समाज में एक इज्जत का प्रतीक भी है. ऐसे में आपको अपनी कार का ख्याल भी रखना पड़ता है. कार को वक्त-वक्त पर सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है. लेकिन कभी-कभी सर्विस सेंटर पर मौजूद मैकेनिक आपके इंजन में सस्ता ऑयल डाल देता है, जिससे आपका इंजन ठीक होने की बजाया और खराब हो जाता है. इंजन कार का दिल होता है इसलिए उसकी देखभाल करने से ही आपके कार की जिंदगी बेहतर बनी रहेगी. ऐसे में आज हम बात करेंगे उन कारणों के बारे में जिससे आपके कार का इंजन खराब होता है. 

इंजन ऑयल 
इंजन खराब होने का सबसे बड़ा कारण है आपके कार में इस्तेमाल होने वाला इंजन ऑयल. सस्ते इंजन ऑयल में लुब्रिकेशन प्रचुर मात्रा में नहीं होता है, जिससे इंजन फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. 

इंजन ओवरहीटिंग
कार के इंजन में ओवरहीटिंग से भी इंजन फेल होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आपको अपने कार के कूलिंग सिस्टम को चेक करवाकर उसे फौरन ठीक करवाना चाहिए.

पानी
अगर पानी आपकी कार के इनलेट मैनिफोल्ड से बहता है. तो ये आपकी कार के इंजन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इससे भी आपकी गाड़ी का इंजन फेल हो सकता है. 

आग
आपकी लापरवाही की वजह से इंजन ज्यादा गर्म होने की वजह से उसमें आग भी लग सकता है. ऐसे हालात में इंजन तो खराब होगा ही आपकी गाड़ी जल सकती है और आपकी जान भी जा सकती है. 

ऐसे में आपको अपनी गाड़ी के इंजन की देखभाल अच्छे से करनी पड़ेगी, वरना अगर आपका इंजन खराब होता है, तो आपको उसे ठीक करवाने में 2-3 लाख रुपये का खर्चा हो सकता है. 

 

Trending news