हर साइज के कमरे के लिए हर तरह का हीटर सही नहीं होता. छोटे कमरों के लिए कन्वेक्शन हीटर अच्छे होते हैं, जबकि बड़े कमरों के लिए ऑयल-फिल्ड या फैन हीटर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप अपने कमरे के साइज के हिसाब से सही हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो वह कमरे को अच्छे से गर्म करता है और बिजली की खपत भी कम होती है.
ऐसे हीटर खरीदें जिनमें थर्मोस्टैट लगा हो या स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करें, ये तापमान को कंट्रोल करते हैं. कमरे का तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रखने से आपको ठंड नहीं लगेगी और हीटर को ज्यादा चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे बिजली भी बचेगी.
दरवाजों और खिड़कियों में से गर्मी बाहर न निकले, इसके लिए उनमें मौजूद गैप्स को बंद करें. आप मौसम के अनुसार दरवाजों और खिड़कियों में मौजूद गैप्स को बंद करने के लिए वेदर स्ट्रिप्स या ड्राफ्ट एक्सक्लूडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. मोटे पर्दे लगाएं ताकि गर्मी कमरे के अंदर ही रहे, और हीटर को खिड़कियों के पास न रखें, खासकर उन खिड़कियों के पास जहां पर्दे नहीं लगे हैं.
पूरे घर को गर्म करने की बजाय, सिर्फ उन कमरों को गर्म करें जहां आप रहते हैं. दरवाजे बंद रखें ताकि गर्मी बाहर न निकले और जहां आपको सबसे ज्यादा गर्मी की जरूरत है, वहां ही गर्म करें.
हीटर को कमरे के बीच में या उन जगहों के पास रखें जहां से गर्मी बाहर निकल सकती है, ताकि गर्मी पूरे कमरे में समान रूप से फैले. हीटर के सामने फर्नीचर या पर्दे न लगाएं ताकि हवा का प्रवाह सही से हो सके और हीटर अच्छे से काम कर सके.
गर्म कपड़े पहनें, मोजे पहनें और गर्म कंबल ओढ़ें. इससे आपको हीटर को ज्यादा देर तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिजली भी बचेगी.
आजकल के कई हीटरों में टाइमर और इको-मोड्स होते हैं. आप हीटर को सेट कर सकते हैं कि वह एक निश्चित समय के बाद या कमरे का तापमान सही हो जाने पर अपने आप बंद हो जाए.
हीटर के फिल्टर और वेंट्स को समय-समय पर साफ करते रहें, इससे यह अच्छे से काम करेगा. अगर हीटर साफ होगा तो कम बिजली खर्च होगी और यह ज्यादा दिन चलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़