Kia EV6 Bookings: किआ इंडिया ने घोषणा की कि वह जल्द ही 2023 किआ EV6 की बुकिंग शुरू करने जा रही है. यह लॉच होने के सिर्फ 7 महीनों के अंदर ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है.
Trending Photos
Kia EV6: किआ इंडिया ने घोषणा की कि वह जल्द ही 2023 किआ EV6 की बुकिंग शुरू करने जा रही है. यह लॉच होने के सिर्फ 7 महीनों के अंदर ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है. किआ ने पिछले साल जून (2022) में EV6 के साथ भारत में अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार की पेशकश की थी. अभी इसके पोर्टफोलियो में एक ही इलेक्ट्रिक कार है लेकिन इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है . 2022 खत्म होने तक इसकी 432 यूनिट्स बिक गई थीं.
किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा ''हम अपनी पहली प्रीमियम ईवी पेशकश, EV6 को मिली भारी प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हैं." उन्होंने कहा, "इस वर्ष, हम अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करके उन ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए और अधिक प्रोडक्ट आयात करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो पिछले साल प्रीमियम कार नहीं पा सके थे. हमें विश्वास है कि EV6 बाजार में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रीमियम EV सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखेगा.''
किआ EV6 के कलर ऑप्शन और कीमत
किआ EV6 पांच कलर ऑप्शन- रनवे रेड, याच ब्लू, मूनस्केप, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और स्नो व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है. 2023 Kia EV6 दो वेरिएंट्स- GT लाइन और GT लाइन AWD में उपलब्ध है, जिनकी क्रमशः 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये कीमत (एक्स-शोरूम) है. यह किआ के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म- इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बेस्ड है.
किआ EV6 का बैटरी पैक, रेंज और पावर
इसमें 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक आता है, जो 708 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकता है. इसमें दो ड्राइवट्रेन ऑप्शंस- रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव आते हैं. इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन 325 पीएस और 605 एनएम आउटपुट देता है.
किआ EV6 की चार्जिंग कैपेसिटी
इसे 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर सपोर् से 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है जबकि घरेलू सॉकेट से यह 0 से 100 परसेंट तक 36 घंटों में चार्ज हो सकेगी. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्ले है. कार में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स आते हैं. इसमें ADAS भी आता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे