Mumbadevi Result: मुंबादेवी सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल ने लहराया परचम, हार गईं शिवसेना की शाइना
Advertisement
trendingNow12527095

Mumbadevi Result: मुंबादेवी सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल ने लहराया परचम, हार गईं शिवसेना की शाइना

Mumbadevi Vidhan Sabha Seat: चुनावी गिनती की बात करें तो यहां से अमीन पटेल शुरुआत से बढ़त बनाए हुए थे. वो लगातार शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी से आगे बने हुए थे. तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे नंबर के उम्मीदवार तो लड़ाई में ही नहीं आए. आजाद समाज पार्टी कांशीराम के मोहम्मद शुएब बशीर खतीब तीसरे नंबर पर रहे. 

Mumbadevi Result: मुंबादेवी सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल ने लहराया परचम, हार गईं शिवसेना की शाइना

Mumbadevi Assembly Election 2024 result: महाराष्ट्र की मुंबादेवी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 74990 वोट मिले. उन्होंने शिवसेना की शाइना एनसी को हराया है जिन्हें 40146 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद शुएब बशीर खतीब को महज 1031 वोट मिले. अमीन पटेल ने 35 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर ली है. 

शुरुआत से बढ़त बनाए हुए थे..
असल में चुनावी गिनती की बात करें तो यहां से अमीन पटेल शुरुआत से बढ़त बनाए हुए थे. वो लगातार शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी से आगे बने हुए थे. तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे नंबर के उम्मीदवार तो लड़ाई में ही नहीं आए. आजाद समाज पार्टी कांशीराम के मोहम्मद शुएब बशीर खतीब तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें मात्र चौथे राउंड की गिनती पूरी होने तक मात्र 200 वोट मिले थे. इससे पहले अमीन पटेल पहले राउंड से लेकर दोपहर 02.30 बजे तक 36200 वोट लेकर साइना एनसी से 15,430 से ज्यादा वोटों से आगे रहे.

निर्वाचन क्षेत्र का नाम देवी मां के नाम पर 
मुंबा देवी देश की वित्तीय राजधानी मुंबई की अधिष्ठात्री देवी हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र का नाम देवी मां के नाम पर रखा गया. इस सीट से तीन बार के विधायक कांग्रेस के अमीन पटेल को सत्तारूढ़ गठबंधन से शाइना एनसी चुनौती दे रही थीं. शाइना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से शिवसेना में चली गई थीं. साल 2009 में इस सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल गए थे, जब कांग्रेस के अमीन पटेल ने यहां से जीत हासिल करते हुए बीजेपी की लंबे समय से चली आ रही जीत और पकड़ दोनों पर ब्रेक लगा दिया था.

अमीन की ताकत बरकरार

इस सीट पर जीत के साथ ही फिलहाल अमीन पटेल ने अपना प्रभाव बरकरार रखा है. छोटा होते हुए भी, यह निर्वाचन क्षेत्र शहर की महानगरीय प्रकृति को दर्शाता है. हालांकि यह क्षेत्र बहुत समय पहले बसाया गया था और इसका अभीतक पुनर्विकास नहीं किया गया है. बीते कुछ सालों में, बुनियादी ढांचे के मामले में यहां सबसे कम काम हुआ है. यहां की जर्जर इमारतें, संकरी गलियां, यातायात और गंदगी सब मुंबादेवी इलाके के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्ष का हिस्सा हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र मुस्लिम बहुल है, जिसमें इस समुदाय के मतदाताओं की संख्या 55 प्रतिशत है.

Trending news