Maharashtra Chunav: फिर एकनाथ शिंदे या कोई और? बड़ी जीत की ओर महायुति, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow12527241

Maharashtra Chunav: फिर एकनाथ शिंदे या कोई और? बड़ी जीत की ओर महायुति, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में महायुति (Mahayuti) बाजी मारती हुई नजर आ रही है. हालांकि, यह रुझान हैं और आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन स्थिति लगभग साफ हो गई है कि राज्य में महायुति की सरकार बननी तय है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है.

Maharashtra Chunav: फिर एकनाथ शिंदे या कोई और? बड़ी जीत की ओर महायुति, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में महायुति (Mahayuti) बाजी मारती हुई नजर आ रही है और लेटेस्ट आंकड़ों में गठबंधन 218 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, महाविकास अघाड़ी गठबंधन 54 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. हालांकि, यह रुझान हैं और आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन स्थिति लगभग साफ हो गई है कि राज्य में महायुति की सरकार बननी तय है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है. और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है.

फिर एकनाथ शिंदे या कोई और? कौन बनेगा मुख्यमंत्री

सीएम चेहरे के सवाल पर प्रवीण दरेकर ने पत्रकारों से कहा, 'हमें महाराष्ट्र की जनता की तरफ से इतना प्यार मिलेगा हमने कभी नहीं सोचा था. हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि महाराष्ट्र के लोग हमें इतना प्यार देंगे. निसंदेह हम इससे बहुत खुश हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा, 'इस बार मुख्यमंत्री का पद भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए. आमतौर पर मुख्यमंत्री सबसे बड़ी पार्टी से बनता है तो इस लिहाज से देखें तो मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.'

दोपहर 12.30 बजे तक महायुति 218 सीटों पर आगे

खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12.30 बजे) महायुति (Mahayuti) गठबंधन 218 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) के पक्ष में 53 सीट जाती हुई नजर आ रही है. रुझान महायुति की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं. मौजूदा समय में राज्य में महायुति की सरकार है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) हैं.

संजय राउत ने रुझानों पर उठाए सवाल

उधर, इन शुरुआती रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन रुझानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इन नतीजों में किसी ना किसी प्रकार की गड़बड़ी जरूर हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक चुनाव नहीं जीत सकते हैं. बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. आज नतीजों की घोषणा हो रही है. यह शुरुआती रुझान हैं, जिसमें महायुति सरकार बनाती नजर आ रही है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news