Advertisement
trendingPhotos2527106
photoDetails1hindi

सर्दियों में धड़ाम से फटेगा फ्रिज, भूलकर भी न करें ये गलतियां, गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला

Fridge Blast: आमतौर पर फ्रिज का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों को स्टोर करने के लिए किया जाता है. ये आइटम्स को फ्रेश रखता है, जिससे लोग उन्हें कभी भी निकाल कर खा सकते हैं. लेकिन, सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही भी आपके फ्रिज को बर्बाद कर सकती है. कई लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते. फिर बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है. इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने फ्रिज को खराब होने से बचा सकते हैं. 

 

फ्रिज को दीवार से सटाकर रखना

1/5
फ्रिज को दीवार से सटाकर रखना

सर्दियों में घरों का तापमान कम होता है. ऐसे में फ्रिज को दीवार से सटाकर रखने से उसकी ठंडक बाहर नहीं निकल पाती और कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है. इससे कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है और फ्रिज खराब हो सकता है.

 

फ्रिज में ज्यादा सामान भरना

2/5
फ्रिज में ज्यादा सामान भरना

सर्दियों में लोग अक्सर ज्यादा सामान फ्रिज में भर देते हैं. इससे फ्रिज को ठंडा रखने में मुश्किल होती है और कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे उसके खराब होने की संभावना होती है. इसलिए फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान न भरें. 

 

फ्रिज को गर्म जगह पर रखना

3/5
फ्रिज को गर्म जगह पर रखना

फ्रिज को कभी भी गर्म जगह पर न रखें. यह फ्रिज के खराब होने का सबसे आम कारण होता है. सर्दियों में भी फ्रिज को सीधे हीटर या अंगीठी के पास न रखें. फ्रिज को हमेशा ठंडी और हवादार जगह पर ही रखें. 

 

फ्रिज की नियमित सफाई न करना

4/5
फ्रिज की नियमित सफाई न करना

फ्रिज के अंदर जमा बर्फ और गंदगी कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव डालती है. साथ ही फ्रिज के अंदर जमी गंदगी भी उसे खराब कर सकती है. इसलिए फ्रिज को नियमित रूप से साफ करते रहें. 

 

वोल्टेज फ्लक्चुएशन

5/5
वोल्टेज फ्लक्चुएशन

बिजली के उतार-चढ़ाव से भी फ्रिज खराब हो सकता है. इसके लिए आप वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही फ्रिज को बार-बार न खोलें. इससे ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़