Advertisement
trendingPhotos2601416
photoDetails1hindi

स्मार्टफोन के बजाए Gen Z को पसंद आ रहे कीपैड वाले फोन्स, क्या है इसकी वजह?

Gen Z Like Keypad Phones: आजकल Gen Z (1997-2012 में पैदा हुए लोग) के बीच एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कई Gen Z युवा अपने स्मार्टफोन छोड़कर कीपैड फोन्स (सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए इस्तेमाल होने वाले साधारण फोन) का इस्तेमाल कर रहे हैं. कीपैड फोन्स को डम्ब फोन भी कहा जाता है. आज के समय में टेक्नोलॉजी दिनों-दिन आगे बढ़ रही है. मार्केट में एक से बढ़ कर एक फोन आ रह हैं. ये फोन्स लेटेस्ट फीचर्स ले लैस होते हैं. ऐसे में लोग स्मार्टफोन्स को छोड़कर कीपैड वाले फोन्स को क्यों पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. 

 

ज्यादा स्क्रीन टाइम

1/5
ज्यादा स्क्रीन टाइम

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक Gen Z के लोग रोजाना औसतन 7.2 घंटे अपने फोन पर बिताते हैं. वॉच टाइम ज्यादा होने के कारण ज्यादार लोग स्मार्टफोन्स के बजाए कीपैड वाले फोन्स को पसंद कर रहे हैं. 

 

डिजिटल प्रेजेंस

2/5
डिजिटल प्रेजेंस

स्मार्टफोन की वजह से कनेक्टिविटी आसान हो गई है. लोग 24 घंटे आसानी से अपने दोस्तों ने कनेक्ट कर सकते हैं. ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से लोगों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.

 

डिस्ट्रैक्शन

3/5
डिस्ट्रैक्शन

स्मार्टफोन्स पर लगातार अलग-अलग ऐप्स के नोटिफिकेशंस आते रहते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों के पास मैसेज रहते हैं. इससे लोग डिस्ट्रैक्ट होते हैं और अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.

 

प्राइवेसी की चिंता

4/5
प्राइवेसी की चिंता

लोगों को अपनी प्राइवेसी की ज्यादा चिंता होती है. आज के समय में डेटा लीक के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए लोगों को अपना डेटा लीक होने का खतरा रहता है. 

 

समय

5/5
समय

स्मार्टफोन्स पर लोगों का ज्यादातर समय सोशल मीडिया आदि पर रील्स देखने में चला जाता है. वे समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते. इसलिए लोग कीपैड वाले फोन्स इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, क्योंकि उनमें सोशल मीडिया आदि ऐप्स नहीं होते. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़