Advertisement
trendingPhotos2601288
photoDetails1hindi

Srinagar Vande Bharat: खुशखबरी! जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेंगी 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस, चलेंगी 4 सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, जानिए डिटेल्स

Jammu to Srinagar Vande Bharat: चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा निर्मित ये आधुनिक ट्रेनें आठ कोचों की होंगी और उत्तरी रेलवे के जम्मू डिवीजन द्वारा संचालित की जाएंगी. 

 

1/6

कटरा से कश्मीर के लिए सीधे ट्रेन की बाट जोह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे जम्मू और कश्मीर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की तैयार में है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को आवंटित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़कर 4 हो जाएगी.

 

2/6

इससे पहले नई दिल्ली से कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों की पहले ही घोषणा हो चुकी हैं. ये ट्रेने हैं- ट्रेन नंबर 22439/22440 (नई दिल्ली-एसएमवीडी कटरा) और ट्रेन नंबर 22478/22477 (एसएमवीडी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस).

 

 

3/6

ईटी नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेनें इस वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएंगी. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा निर्मित ये आधुनिक ट्रेनें आठ कोचों की होंगी और उत्तरी रेलवे के जम्मू डिवीजन द्वारा संचालित की जाएंगी. ये ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच चलेंगी और बानिहाल और काज़ीगुंड जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी.

 

4/6

एक ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से चलकर 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी. हालांकि, रेलवे मंत्रालय ने अभी तक इन ट्रेनों के अंतिम समय-सारणी की घोषणा नहीं की है. इन ट्रेनों के शुरू होने से जम्मू और कश्मीर के यात्रियों को तेजी, सुविधा और आधुनिकता का अनुभव मिलेगा.

 

5/6

दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक कटरा से श्रीनगर के लिए सुबह 8:10 बजे खुलेगी और 11:20 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी. हालांकि, रेलवे मंत्रालय ने अभी इन ट्रेनों के फाइनल टाइमिंग की घोषणा नहीं की है.

 

6/6

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को एंटी-फ्रीजिंग फीचर्स से लैस है.  यह देशभर में चलने वाली अन्य वंदे भारत ट्रेनों से अलग है. इसे -20°C तक की बेहद ठंडी परिस्थितियों में भी आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. यात्रियों और ड्राइवर की सुविधा के लिए ट्रेन में आधुनिक हीटिंग सिस्टम लगाए गए हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़