Worlds Most Poisonous Snake: दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां हैं.. लेकिन इनमें कुछ सांप ऐसे हैं जो अपने जहर की ताकत और खतरनाक हमले के कारण खास पहचान रखते हैं. इन जहरी ले सांपों में सबसे ऊपर है इनलैंड ताइपन. इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसका एक बार का डंक इंसान की जान लेने के लिए काफी है. आइये इस फोटो गैलरी में जानते हैं इस खतरनाक सांप और अन्य जहरीले सांपों के बारे में.
इनलैंड ताइपन (Oxyuranus microlepidotus) को धरती का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसका जहर इतना ताकतवर है कि एक बार के काटने से 100 से ज्यादा लोगों की जान जा सकती है.
इनलैंड ताइपन का जहर 110 मिलीग्राम तक हो सकता है. इसका जहर 2,50,000 चूहों को मारने की क्षमता रखता है. इसमें हायलुरोनिडेज नाम का एंजाइम होता है.. जो जहर को तेजी से शरीर में फैलाता है.
यह सांप ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ग्रस्त मैदानों में पाया जाता है. यह ज्यादातर मिट्टी की दरारों में छिपा रहता है. इनलैंड ताइपन स्वभाव से शांत होता है और बहुत कम ही नजर आता है.
जब इनलैंड ताइपन को खतरा महसूस होता है तो यह अपने शरीर को S-आकार में लपेटकर तेजी से हमला करता है. इसके काटने के बाद बचना लगभग नामुमकिन होता है.
यह अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में पाया जाता है. यह एक अर्ध-जलीय सांप है. इसका जहर खतरनाक है लेकिन यह सांप आमतौर पर आक्रामक नहीं होता.
अफ्रीका के सब-सहारा क्षेत्र में पाया जाने वाला यह सांप 14 फीट तक लंबा हो सकता है. यह बेहद तेज और आक्रामक होता है. इसका जहर बहुत ही खतरनाक होता है.
बूमस्लैंग: अफ्रीका में पाया जाने वाला यह सांप बड़े-बड़े आंखों और रंग-बिरंगे शरीर के लिए जाना जाता है.
ईस्टर्न टाइगर स्नेक: यह दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया का निवासी है और इसके जहर को दुनिया के सबसे खतरनाक जहरों में से एक माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़