Advertisement
trendingPhotos2601111
photoDetails1hindi

2 घंटे 26 मिनट की हॉरर फिल्म, सीने पर पत्थर जैसा होगा महसूस, दिमाग कर लेगी कंट्रोल, खौफ ऐसा 'कॉन्ज्यूरिंग' की भी बाप, 7.4 रेटिंग

South Best Horror Movie: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिसे देखने के बाद गले से एक घूंट पानी का उतरना मुश्किल हो जाता है.  What to watch सीरीज में हम आपके लिए ऐसी ही एक खतरनाक फिल्म लेकर आए हैं. इस मूवी को देखने के बाद रात तो छोड़िए दिन में भी आपको ऐसा एहसास होने लगेगा कि कोई आपको कहीं से देख रहा है. आपकी हालत ऐसी हो जाएगी कि मानों सांस हलक में अटक गई है. लेकिन अगर आपको थोड़ा सा भी डर लगता है, तो इस फिल्म को अकेले देखने की गलती ना कर देना. चलिए आपको इस सबसे खौफनाक फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

साउथ की सबसे डरावनी मूवी

1/6
साउथ की सबसे डरावनी मूवी

इस फिल्म को देखने में शुरुआत में तो आपको एक आम रुटीन लाइफ जैसा फील होगा. लेकिन देखते-देखते ही फिल्म में कुछ ऐसा होने लगेगा कि आप इस फिल्म के खौफ को खुद महसूस करने लगेंगे. ये तमिल हॉरर फिल्म 2 घंटे 26 मिनट की है जिसे देखने के बाद आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाएगी.

खुशी के पीछे का खौफ

2/6
खुशी के पीछे का खौफ

इस हॉरर और सस्पेंस से लबालब फिल्म का नाम '13B' है. इस सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म की कहानी एक खुशहाल परिवार की है. फिल्म में दिखाया गया है कि दो भाई अपना नया घर लेते हैं. जिसके लिए उन्होंने एक मोटी ईएमआई ली है. मां, बीवी और बच्चों के साथ ये दोनों भाई नए घर में शिफ्ट करते हैं. पूरा परिवार नए घर में शिफ्ट होने के बाद काफी खुश है.

क्या है 13 B की कहानी

3/6
क्या है 13 B की कहानी

इस बात से अंजान की एक आफत उनका दबे पांव इंतजार कर रही है. परिवार में छोटे बेटे का किरदार आर माधवन ने निभाया है. जो पेशे से इंजीनियर है. जहां एक ओर बाकी परिवार खुश है तो वहीं मनोहर का रोल निभा रहे आर माधवन अपने साथ कुछ अजीब चीजें महसूस करने लगता है. लिफ्ट का 13वें फ्लोर पर ना आना, वो भी तब जब वो उस लिफ्ट में हो. 

दिमाग पर हो जाएगी हावी

4/6
दिमाग पर हो जाएगी हावी

पूजा रूम में कील ना लग पाना और मंदिर का ना तैयार हो पाना. वहीं अचानक एक सीरियल का आना और उसमें वो सब दिखाना जिससे वो कहीं ना कहीं उसके अपने परिवार से रिलेट करना. इन सब चीजों के अलावा कुछ ऐसा भी होता है जो खौफनाक है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है ये आपको दिल और दिमाग पर हावी होने लगती है.

 

होने लगे भारीपन महसूस

5/6
होने लगे भारीपन महसूस

कई बार तो ऐसा फील होगा कि आप डर में इतने ज्यादा डूब गए हैं कि खुद भारीपन सा महसूस करने लगेंगे. कहने को तो ये फिल्म हॉरर है लेकिन डर के साथ-साथ ये साइकोलॉजिकल भी लगती है. ऐसे में जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप हर मिनट फिल्म की कहानी में खुद को उलझा पाएंगे.

 

13B रेटिंग और रिव्यू

6/6
13B रेटिंग और रिव्यू

इस तमिल हॉरर फिल्म का नाम 'येवारुम नलम' है. जिसे हिंदी में डब करके '13B' के नाम से रिलीज किया गया. इस फिल्म में आर माधवन के अलावा नीतू चंद्रा, रवि बाबू, मुरारी शर्मा और पूनम ढिल्लों भी है. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम कुमार ने किया है. इसे आप हिंदी में प्राइम वीडियो के अलावा फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. imdb पर भी रेटिंग जबरदस्त है 7.4.

ट्रेन्डिंग फोटोज़