Advertisement
trendingPhotos2601344
photoDetails1hindi

ठंड में नहीं होनी चाहिए स्टाइल में कोई कमी, जरूर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी आउटफिट्स

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते हैं, जिसके कारण उनकी आउटफिट बोरिंग हो जाती है. लेकिन ठंड में भी अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप कई ट्रेंडी आउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं.

ठंड में नहीं होनी चाहिए स्टाइल में कोई कमी, जरूर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी आउटफिट्स

1/7
ठंड में नहीं होनी चाहिए स्टाइल में कोई कमी, जरूर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी आउटफिट्स

सर्दियों के स्टाइलिश आउटफिट

2/7
सर्दियों के स्टाइलिश आउटफिट
मौसम के साथ-साथ हमारे कपड़े भी बदलते हैं. सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम लेअर करके गर्म कपड़े पहनने लगते हैं, जिसके कारण लोग अपने आउटफिट्स को स्टाइल नहीं कर पाते.

ट्रेंडी आउटफिट्स

3/7
ट्रेंडी आउटफिट्स
लेकिन विंटर में भी अपने आउटफिट्स को स्टाइल करके के कई विकल्प होते हैं. इस खबर में हम आपको ठंड में अट्रैक्टिव दिखने के लड़कियों के कई ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. 

ट्रेंच कोट

4/7
ट्रेंच कोट
ठंड में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा विकल्प ट्रेंच कोट है. ट्रेंच कोट को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं. अंदर वार्मर, स्वेटर, या कोई भी गर्म अपर वियर के साथ जींस डाल लें. उसके ऊपर ट्रेंच कोट पहन लें. आप वन पीस के साथ भी ट्रेंच कोट पहन सकती हैं. ट्रेंच आपका ओवरऑल लुक एन्हांस करता है और आपको क्लासी और एलिगेंट बनाता है. 

बूट्स

5/7
बूट्स
ठंड में खुद को स्टाइल करने के लिए आप बूट्स भी पहन सकती हैं. बूट्स को आप कई ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसे ड्रेस के साथ पेयर करने पर एलिंगेट लुक आता है. जींस, वनपीस, स्कर्ट, बॉजीकॉन ड्रेस, के साथ पहन कर सकती हैं. 

मफलर

6/7
मफलर
विंटर लुक को एन्हांस करने के लिए आप अपने आउटफिट में मफलर को एड कर सकते हैं. जरूरी है कि मफलर को ड्रेस के साथ अच्छे से पेयर और स्टाइल किया जाए. इससे आपकी लुक एलिगेंट और क्लासी बन सकती है.

लेदर जैकेट

7/7
लेदर जैकेट
ठंड में लेदर जैकेट्स का ट्रेंड कभी खत्म ही नहीं हो सकता है. लेदर जैकेट को भी आप कई तरीके से पेयर कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़