Mahindra Scorpio-N खरीदने का मन? बेस मॉडल भी नहीं फीचर में कम! देखें, किस वेरिएंट में कितना दम
Advertisement
trendingNow11485522

Mahindra Scorpio-N खरीदने का मन? बेस मॉडल भी नहीं फीचर में कम! देखें, किस वेरिएंट में कितना दम

Mahindra Scorpio-N Base Model: अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक के फीचर्स को बताने वाले हैं. देखा जाए तो इसका बेस मॉडल भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है.

Mahindra Scorpio-N खरीदने का मन? बेस मॉडल भी नहीं फीचर में कम! देखें, किस वेरिएंट में कितना दम

Mahindra Scorpio-N Variants Explained: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. इस एसयूवी को आधे घंटे में ही 1 लाख बुकिंग मिल गई थी. हाल ही में इसकी Global NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग आई है. इसे सेफ्टी में 5 स्टार मिले हैं. ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक के फीचर्स को बताने वाले हैं. 

Scorpio N में 3 इंजन ऑप्शंस मिलता है. पहला इंजन 2.2 लीटर डीजल है, दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है और तीसा ऑप्शन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है. देखा जाए तो इसका बेस मॉडल भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है. एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कुल पांच वेरिएंट- Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L में आती है. 

Z2 Petrol वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में एसी वेंट, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, पेंटालिंक सस्पेंशन

Z4 Petrol वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
Z2 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में AC मॉड्यूल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

Z6 Diesel वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
Z4 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन Alexa के साथ AdrenoX, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर डिस्प्ले, 

Z8 Petrol वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
Z6 डीजल के फीचर्स के अलावा रिच कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, 6 एयरबैग, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप

Z8L Petrol वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
Z8 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा पावर सीट्स (ड्राइवर साइड), सोनी का 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर की नींद पता लगाने वाला फीचर

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news