CNG Cars: भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को 2022 के अंत तक लगभग 4 लाख सीएनजी कारों की बिक्री की उम्मीद है. यह आंकड़ा पिछले साल हुई 2.3 लाख सीएनजी कारों की बिक्री के आंकड़े से करीब दोगुना (थोड़ा कम) है.
Trending Photos
Maruti Suzuki CNG Cars: भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को 2022 के अंत तक लगभग 4 लाख सीएनजी कारों की बिक्री की उम्मीद है. यह आंकड़ा पिछले साल हुई 2.3 लाख सीएनजी कारों की बिक्री के आंकड़े से करीब दोगुना (थोड़ा कम) है. कंपनी के अनुसार, 2010 में सीएनजी तकनीक की शुरुआत के बाद से उसने कुल 1.14 मिलियन सीएनजी वाहनों की खुदरा बिक्री की है. मारुति सुजुकी ने अपनी सीएनजी रेंज तीन मॉडलों- ऑल्टो, वैगनआर और ईको के साथ शुरू की थी. अभी यह विभिन्न सेगमेंट में 9 सीएनजी कारें बेचती है. चलिए, आपको इनकी कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं.
Maruti Suzuki की CNG कारें, कीमत और माइलेज
-- Maruti Alto 800 LXi Opt- 31.59km/kg (माइलेज), 5.03 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti S-Presso LXi- 32.73km/kg (माइलेज), 5.90 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti S-Presso VXi- 32.73km/kg (माइलेज), 6.10 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Celerio VXi- 35.6km/kg (माइलेज), 6.69 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti WagonR LXi- 34.05km/kg (माइलेज), 6.42 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti WagonR VXi- 34.05km/kg (माइलेज), 6.86 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Swift VXi- 30.9km/kg (माइलेज), 7.77 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Swift ZXi- 30.9km/kg (माइलेज), 8.45 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Baleno Delta- 30.61km/kg (माइलेज), 8.28 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Baleno Zeta- 30.61km/kg (माइलेज), 9.21 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Dzire VXi- 31.12km/kg (माइलेज), 8.23 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Dzire ZXi- 31.12km/kg (माइलेज), 8.91 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Ertiga VXi- 26.11km/kg (माइलेज), 10.44 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti Ertiga ZXi- 26.11km/kg (माइलेज), 11.54 लाख रुपये (कीमत)
-- Maruti XL6 Zeta- 20.97km/kg (माइलेज), 12.24 लाख रुपये (कीमत)
इनके अलावा भी कंपनी अब आने वाले महीनों में Maruti Brezza CNG और Grand Vitara CNG SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनमें से Maruti Brezza CNG को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर