Innova-Ertiga को निगल जाएगी यह 7 सीटर कार! Maruti खेलने जा रही सबसे महंगा दांव
Advertisement
trendingNow11636371

Innova-Ertiga को निगल जाएगी यह 7 सीटर कार! Maruti खेलने जा रही सबसे महंगा दांव

Maruti 7 Seater Car: कंपनी एमपीवी और एसयूवी कारों पर फोकस कर रही है और अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है. मारुति इस साल भारत में अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करने जा रही है. यह एक 7-सीटर MPV हो सकती है

Innova-Ertiga को निगल जाएगी यह 7 सीटर कार! Maruti खेलने जा रही सबसे महंगा दांव

Maruti Suzuki MPV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki भारतीय बाजार में 7 एमपीवी कारों- Maruti Ertiga, और Maruti XL6 की बिक्री करती है. कंपनी टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में पिछले साल मारुति ग्रैड विटारा एसयूवी लेकर आई थी. कंपनी एमपीवी और एसयूवी कारों पर फोकस कर रही है और अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है. मारुति इस साल भारत में अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करने जा रही है. यह एक 7-सीटर MPV हो सकती है. नई एमपीवी को मारुति के लाइनअप में एक्सएल6 से ऊपर रखा जाएगा. मारुति एक्सएल6 की कीमत 11.41 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. वहीं, नई एमपीवी की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.

ऐसा होगा डिजाइन
टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित, नए एमपीवी का डिज़ाइन थोड़ा अलग होगा. यह एडीएएस तकनीक (ADAS System) की सुविधा देने वाली पहली मारुति सुजुकी कार होगी. इस एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी मानक सुरक्षा विशेषताएं भी होंगी.

इंजन और पावर
नई मारुति एमपीवी में दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन- 7 और 8-सीटर होंगे. यह उसी 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड (184bhp, ई-ड्राइव ट्रांसमिशन) और 2.0L पेट्रोल यूनिट (172bhp/205Nm, एक CVT गियरबॉक्स) के साथ आएगी, जो इनोवा हाईक्रॉस में दिया जाता है. एमपीवी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक प्रति लीटर में 23.24 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देगी. इस कार के 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है.

इनोवा हाईक्रॉस की कीमत
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपय तक जाती है. इसे कुल 6 ट्रिम्स: G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) में बेचा जाता है. 

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news