1 लाख की डाउन पेमेंट तो दे दी, Maruti Wagon R CNG पर फिर हर महीने कितनी जाएगी EMI?
Advertisement
trendingNow12614667

1 लाख की डाउन पेमेंट तो दे दी, Maruti Wagon R CNG पर फिर हर महीने कितनी जाएगी EMI?

Maruti Wagon R CNG: अगर आप Maruti Wagon R CNG लेने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास डाउन पेमेंट करने के लिए 1 लाख रुपये हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. यहां हमने विस्तार से बताया है कि 1 लाख डाउन पेमेंट करने के बाद आपको हर महीने कितना EMI चुकाना पड़ेगा. 

1 लाख की डाउन पेमेंट तो दे दी, Maruti Wagon R CNG पर फिर हर महीने कितनी जाएगी EMI?

Maruti Wagon R CNG EMI Calculation: मारुति सुजुकी की Maruti Wagon R लांचिंग के वक्त से लेकर आज तक मीडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बनी हुई है. अब इसका सीएनजी वैरिएंट भी मार्केट में तहलका मचा रहा है. लोग Maruti Wagon R सीएनजी को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं, जिनका पेट्रोल वर्जन को करते हैं. ऐसे में अगर आप Maruti Wagon R सीएनजी लेने की सोच रहे हैं. आईए जानते हैं कि अगर आप कार के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बाकी के पैसौं पर हर महीने कितना ईएमआई देना होगा. 

आज हम आपको Maruti Wagon R सीएनजी के दो वैरिएंट LXI CNG और VXI CNG वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं. कार को लोन पर लेने के लिए आपको सबसे  पहले EMI के पूरे नियम को अच्छे से समझना होगा. अगर आपने कार को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर बुक कराया है, तो आपको बाकी पैसों पर लोन लेना पड़ेगा.

EMI कैलकुलेशन
मान लिजिए कार की ऑन-रोड कीमत 7.5 लाख रुपये है. (शहर के हिसाब से अलग हो सकती है)
डाउन पेमेंट: ₹1 लाख रुपये
लोन राशि- ₹7.5 लाख - ₹1 लाख = ₹6.5 लाख
ब्याज दर- आमतौर पर 8-12% होती है आप 9% मान लीजिए 
लोन की समय सीमा- 5 साल

सहीं जानकारी बैंक से प्राप्त करें 
Maruti Wagon R CNG की ऑन-रोड कीमत ₹7.5 लाख है और आप ₹1 लाख की डाउन पेमेंट कर रहे हैं, तो ₹6.5 लाख के लोन पर 9% की सालाना ब्याज दर और 5 साल के लिए EMI लगभग ₹13,493 प्रति महीने होगी. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर EMI अलग हो सकती है. इसलिए अपने बैंक या फाइनेंस कंपनी से सही ब्याज दर और टर्म्स की पूरी जानकारी ले लें. 

रंग और कीमत 
मार्केट में Maruti Wagon R CNG की कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है. इसे कंपनी ने चार अलग-अलग वेरिएंट ( LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus) में लांच किया है. आपको ये कार सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड, पर्ल मेटालिक नटमेग ब्राउन, पर्ल ब्लूइश ब्लैक और र्ल मेटालिक पूलसाइड ब्राउन जैसे बेहतरीन कलर में मिल जाएगी. 

Trending news