Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 650 को अपना बनाने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जहां अब रॉयल एनफील्ड के बाइक लवर्स इसे फरवरी-मार्च में बुक कर सकते हैं. हालांकि पहले इसे साल के जनवरी महीने में ही लांच करने की तैयारी की जा रही थी. आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स से
Trending Photos
Royal Enfield Classic 650 Launching Date: आजकल की फिल्मों में रॉयल एनफील्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है, जिसको देखते हुए देश के युवा भी रॉयल एनफील्ड की तरफ सबसे ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं. ऐसे में रॉयल एनफील्ड आए दिन अपनी बाइक्स में तरह-तरह की अपडेट्स लेकर आती रहती है. कंपनी ने अपनी क्लासिक 650 की लॉन्चिंग में कुछ फेरबदल किया है. जिसको लेकर कंपनी ने लोगों के सामने जानकारी साझा की है.
पहली बार रिवील
पिछले साल हुए EICMA शो में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को पहली बार लोगों के सामने रिवील किया गया था. इसके बाद इसे Motoverse इवेंट में लांच करने की प्लांनिंग हो रही थी, लेकिन रॉयल एनफील्ड ने Goan Classic 350 की वजह से अपने क्लासिक 650 की लांचिंग रोक दी.
कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की एक्स शो रूम प्राइस 3.40 - 3.50 लाख के बीच होने की संभावना है. मार्केट में ये सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 को सीधे टक्कर देने की ताकत रखता है.
इंजन
इस बाइक में 648CC का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. इसी इंजन का इस्तेमाल सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 में भी किया गया है. यह इंजन 46.3bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है. इस बाइक में 6-स्पीड स्लिपर क्लच दिया गया है, जो लंबी दूरी के लिए काफी बेहतर माना जाता है.
रॉयल सिग्नेचर क्लासिक लुक बरकरार
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के डिजाइन को रॉयल एनफील्ड की सिग्नेचर क्लासिक लुक की तरह ही रखा गया है, जिससे ये काफी एलिगेंट नजर आता है. इसकी चेसिस को सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 की तरह ही रखा है. लेकिन इसके वजन को बाकी दोनों से कुछ ज्यादा रखा गया है.
बुकिंग करने के लिए क्या करें
इस बाइक को बुक करने के लिए आपको फरवरी-मार्च तक का इंतजार करना होगा. हालांकि कुछ डीलर्स ने अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. अब इंतजार है बाइक के मार्केट में लांच होने का, ताकि उसके परफार्मेंस और रिव्यू के बारे में बात की जा सके.