Aadhaar Card: अरे! 14 जून है लास्ट तारीख, आधार कार्ड धारकों ने अगर ये काम नहीं निपटाया तो देने पड़ेंगे रुपये
Advertisement
trendingNow11735936

Aadhaar Card: अरे! 14 जून है लास्ट तारीख, आधार कार्ड धारकों ने अगर ये काम नहीं निपटाया तो देने पड़ेंगे रुपये

Aadhaar: अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं किया गया है तो आप 14 जून, 2023 तक अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट और अपलोड कर सकते हैं.

Aadhaar Card: अरे! 14 जून है लास्ट तारीख, आधार कार्ड धारकों ने अगर ये काम नहीं निपटाया तो देने पड़ेंगे रुपये

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारत में अहम दस्तावेजों में गिना जाता है. आधार कार्ड के जरिए लोग अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. वहीं अब आधार कार्ड को लेकर लोगों को एक अहम काम करना काफी जरूरी है. अगर लोगों को बिना पैसे दिए ये काम करना है तो इसके लिए बहुत ही कम वक्त बचा है. 14 जून तक लोग ये काम निपटा सकते हैं. वरना लोगों को बाद में इसके लिए शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है. फिलहाल ऑनलाइन ये काम फ्री में किया जा सकता है.

आधार कार्ड
दरअसल, अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं किया गया है तो आप 14 जून, 2023 तक अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट और अपलोड कर सकते हैं. अगर फ्री अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसे https://myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. सीएससी पर अपडेट के लिए हमेशा की तरह 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

आधार अपडेशन
यूआईडीएआई के एक ट्वीट के मुताबिक "अपना आधार मजबूत करने के लिए जनसांख्यिकीय विवरण अपडेट रखें. यदि आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी भी अपडेट नहीं किया गया था तो 14 जून 2023 तक https://myaadhaar.uidai.gov.in पर मुफ्त में पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.”

आधार कार्ड अपडेट
आपके आधार कार्ड पर आपके दस्तावेजों का निःशुल्क अपडेशन 14 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर निःशुल्क है और भौतिक आधार पर 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा. ऐसे में आप 14 जून तक ऑनलाइन इसे अपडेट करवा सकते हैं.

जरूर पढ़ें:                                                                        

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news