Bank of India Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 25 प्रतिशत की न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को पूरा करने के लिए अगले एक साल के दौरान निवेशकों को शेयर बिक्री की संभावना तलाश रहा है.
Trending Photos
Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक्स (Bank of india Share price) को लेकर एक नया प्लान बना रही है. सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 25 प्रतिशत की न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को पूरा करने के लिए अगले एक साल के दौरान निवेशकों को शेयर बिक्री की संभावना तलाश रहा है. अभी मुंबई के इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 81.41 प्रतिशत है.
लिया जाएगा शेयर बिक्री का फैसला
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश कर्नाटक ने पीटीआई-भाषा से कहा है कि हम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम को पूरा करने की संभावना तलाश रहे हैं. शेयर बिक्री का फैसला बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.
बैंक में घट जाएगी हिस्सेदारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास सेबी की इस अनिवार्यता को पूरा करने के लिए अगस्त, 2024 तक का समय है. शेयर बिक्री के बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से नीचे आ जाएगी. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने शेयर बेचे जाते हैं.
लोन में हुई ग्रोथ
बैंक की वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में लोन वृद्धि 11 से 12 प्रतिशत रहेगी. इसमें खुदरा, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) और कृषि ऋण से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में बैंक की जमा में 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.