ना PM मोदी, ना अमित शाह, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से जाएंगे ये दिग्गज नेता
Advertisement
trendingNow12598029

ना PM मोदी, ना अमित शाह, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से जाएंगे ये दिग्गज नेता

US President: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वांस भी अपनी शपथ लेंगे.

ना PM मोदी, ना अमित शाह, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से जाएंगे ये दिग्गज नेता

S Jaishankar US Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वॉशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे." मंत्रालय ने आगे कहा कि जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे.

कैपिटल की सीढ़ियों पर लेंगे शपथ

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वांस भी अपनी शपथ लेंगे.

संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने पिछले महीने 60वें इनॉगरल सेरेमनी के लिए थीम के रूप में "हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा" की घोषणा की. उद्घाटन समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे, जिनका 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राष्ट्रपति जो बिडेन ने 30 दिनों तक झंडे को झुकाए रखने का आदेश दिया, जो 28 जनवरी को सूर्यास्त के समय समाप्त होगा.

रात 10.30 बजे देख पाएंगे ट्रंप का शपथ ग्रहण

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत को 6 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस की तरफ से प्रमाणित किया गया, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया. यह मंजूरी नवंबर के चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों की आधिकारिक पुष्टि थी. बता दें कि 20 जनवरी को होने वाले शपथ समारोह के साथ अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस भी मनाया जाएगा। भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण रात 10:30 बजे होगाा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे.

ट्रंप ने शी को दिया न्योता

बता दें कि परंपरागत रूप से, विश्व नेताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाता है. लेकिन ट्रंप ने इस बार परंपरा को तोड़ दिया है. रिपब्लिकन नेता ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कुछ नेताओं को व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा है. अमेरिका और चीन के बीच भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए यह अहम है. शी को न्योते की पुष्टि करते हुए, ट्रंप की प्रवक्ता कैरोली लेविट ने फॉक्स न्यूज के एक शो के दौरान कहा, "यह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उन देशों के नेताओं के साथ खुली बातचीत करने का एक उदाहरण है जो न केवल हमारे सहयोगी हैं बल्कि हमारे विरोधी और प्रतिस्पर्धी भी हैं."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news