11 बीयर ब्रांड का मालिक हैं बॉलीवुड का ये खलनायक, भगोड़े विजय माल्‍या को भी चटा चुका है धूल, आज ₹250 करोड़ की कमाई
Advertisement
trendingNow12652720

11 बीयर ब्रांड का मालिक हैं बॉलीवुड का ये खलनायक, भगोड़े विजय माल्‍या को भी चटा चुका है धूल, आज ₹250 करोड़ की कमाई

Beer Brand: बॉलीवुड सितारों का जलवा सिर्फ फिल्मी दुनिया तक ही नहीं सिमटा है, बल्कि बिजनेस जगत के भी ये मंझे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी ये धुरंधर साबित हो रहे हैं. चाहे वो विवेक ओवरॉय हो या फिर संजय.

11  बीयर ब्रांड का मालिक हैं बॉलीवुड का ये खलनायक, भगोड़े विजय माल्‍या को भी चटा चुका है धूल, आज ₹250 करोड़ की कमाई

Danny Denzongpa Business: बॉलीवुड सितारों का जलवा सिर्फ फिल्मी दुनिया तक ही नहीं सिमटा है, बल्कि बिजनेस जगत के भी ये मंझे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी ये धुरंधर साबित हो रहे हैं. चाहे वो विवेक ओवरॉय हो या फिर संजय. एक्टर्स ही नहीं बॉलीवुड की हिरोईनें भी बिजनेस में खूब आजमा रही हैं. इस रेस में विलेन भी पीछे नहीं है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और विलेन डैनी डेन्जोंगपा शराब के बिजनेस से मोटा पैसा कमा रहे हैं . 

शराब के बिजनेस से पैसा  

80s और 90s के मशहूर खलनायक  डैनी डेन्जोंगपा अल्कोहल के कारोबार से खूब पैसा कमा रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि इनता खुद को 11 बीयर ब्रांड हैं.  डैनी जिनका असली नाम त्सेरिंग फिन्त्सो है, वो एक मझे हुए कारोबारी निकले.  डैनी ने 1987 में दक्षिण सिक्किम में युक्सोम ब्रुअरीज (Yuksom Breweries) नाम से अल्कोहल ब्रांड की शुरुआत की.  

हर साल बिकती है 30 लाख पेटियां 

डैनी के इस बीयर ब्रांड की हर साल 30 लाख पेटियां बिकती हैं. इस रिकॉर्ड सेल के साथ ही युक्सोम ब्रुअरीज भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड बन गया है. यह कंपनी 11 तरह के बीयर ब्रांड का उत्पादन करती है. जिसमें डेनजोंग 9000, झूम, हिमालयन ब्लू , इंडिया स्पेशल, डैम्सबर्ग 160000, हेमन 9000, YETI, डैन्सबर्ग रोड जैसे ब्रांड शामिल है. फिल्मों में अपने निगेटिव कैरेकटर से लोगों को दिल जीतने वाले डैनी कारोबार में खूब पैसा बना रहे हैं. डैनी का ये ब्रांड असम के अलावा ओडिशा से ही प्रोडक्शन करता है. देशभर में इस ब्रांड के बीयर की खूब सेल होती है. अपनी कंपनी के जरिए वो न केवल खुद का कारोबार और पैसा बढ़ा रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में रोजगार भी पैदा कर रहे हैं. 

विजय माल्या के प्लान पर फेरा पानी  

साल 2001 में डैनी ने राइनो एजेंसीज का अधिग्रहण किया. ये डील डैनी के लिए काफी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उस वक्त किंगफिशर के मालिक विजय माल्या भी पूर्वोत्‍तर के बाजार में एंट्री की योजना बना रहे थे. वो भी इस कंपनी को खरीदना चाहते थे, लेकिन ये डील उनके हाथों से डैनी ले छीन ली. इस डील ने न केवल डैनी ने बीयर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की, बल्कि माल्या के इरादों पर पानी फेर दिया. आज उनकी कंपनी युक्सोम का सालाना रेवेन्‍यू 100 करोड़ रुपये का है. अपने प्लान से डैनी ने विजय माल्या के पूर्वोत्तर वाले प्लान को अटका दिया और वहां अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. 

कितनी है डैनी की संपत्ति 

डैनी केवल अपने बीयर ब्रांड को बढ़ावा नहीं दे रहे बल्कि लोकल इकोनॉमी में हर साल 100 करोड़ रुपये दे रहे हैं. उनकी कंपनी में 250 से ज्यादा कर्मचारी है. भारत की तीसरी सबसे बडी बीयर ब्रांड के मालिक डैनी अपने होम स्टेट असम को बढ़ावा देने के लिए वहां कारोबार को बढ़ा रहे हैं. अगर नेटवर्थ की बात करें तो साल 2024 में डैनी का नेटवर्थ  30.4 मिलियन डॉलर यानी करीब  252 करोड़ रुपये के करीब था.  
 

TAGS

Trending news