आधे घंटे में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन सा ऐलान किया, खुश होकर सांसद मेज थपथपाने लगे
Advertisement
trendingNow12626598

आधे घंटे में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन सा ऐलान किया, खुश होकर सांसद मेज थपथपाने लगे

Budget 2025 Bihar Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बिहार की मशहूर साड़ी पहनी और जब बजट भाषण में पटना और बिहार को लेकर घोषणाएं शुरू की तो सत्तापक्ष के सदस्य काफी खुश हो गए. सदस्यों ने मेज थपथपाई. वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड बनाने की भी घोषणा की है.

आधे घंटे में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन सा ऐलान किया, खुश होकर सांसद मेज थपथपाने लगे

वैसे तो संसद में बजट भाषण की शुरुआत में ही अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया लेकिन आधे घंटे बाद भी एक मौका आया जब सत्तापक्ष के सदस्य शोर मचाने लगे. यह शोर खुशी का था. वे मेज थपथपा रहे थे. हां, करीब 11.30 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पेश कर ही रही थीं तभी उन्होंने पटना को लेकर ऐलान किया और बिहार से आने वाले सदस्यों ने मेज थपथपाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

बिहार में मखाना बोर्ड और पटना को लेकर बड़े ऐलान

आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री ने बिहार को लेकर क्या ऐलान किया था जिस पर लोग इतने खुश हो गए.

1. निर्मला ने एलान किया कि बिहार में खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की जाएगी.

Budget 2025: बजट में आम आदमी की मौज, सस्ते हो गए ये सामान

2. सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, आईआईटी पटना का विस्तार करेगी. इस पर कई सांसदों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई.

3. सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि सरकार बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए हवाई अड्डे का निर्माण करेगी, पटना हवाईअड्डे का विस्तार किया जाएगा. यही घोषणा सुनते ही एनडीए के सांसद खुश हो गए. कुछ सेकेंड के लिए वित्त मंत्री को अपना भाषण भी रोकना पड़ा.

4. मखाना के उत्पादन, मार्केटिंग और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा.

पढ़ें: क्रूड ऑयल सस्ता तो भारत में डीजल-पेट्रोल सस्ता क्यों नहीं होता?

आज बिहार से वित्त मंत्री का एक और कनेक्शन देखने को मिला. जी हां, बजट 2025 पेश करने आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी. वित्त मंत्री को यह साड़ी मशहूर कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने भेंट की थी. पिछले साल नवंबर में निर्मला बिहार के मिथिला क्षेत्र के दौरे पर गई थीं. लोकप्रिय मधुबनी पेंटिंग को मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है.

Trending news