महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, टाइमिंग से लेकर किराया तक सब कुछ जानिए
Advertisement
trendingNow12647314

महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, टाइमिंग से लेकर किराया तक सब कुछ जानिए

Delhi Prayagraj Train: दिल्ली से वाराणसी तक चेयर कार का किराया 2010 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3765 रुपये रखा गया है. 

महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, टाइमिंग से लेकर किराया तक सब कुछ जानिए

Delhi to Prayagraj Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास तोहफा दिया है. उत्तर रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच (प्रयागराज होते हुए) वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है, जिससे वे महाकुंभ मेले तक आसानी से पहुंच सकें.

उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इसके बाद यह दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

महाकुंभ में भीड़ की संख्या में बढ़ोतरी

वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3:15 बजे चलेगी और शाम 5:20 बजे प्रयागराज होते हुए रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे ने यह विशेष ट्रेन इसलिए चलाई है क्योंकि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. दिल्ली से वाराणसी तक चेयर कार का किराया 2010 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3765 रुपये रखा गया है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को आरामदायक और तेज़ यात्रा का अनुभव देगी, जिससे महाकुंभ यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.

महाकुंभ में RPF ने 289 बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाया 

महाकुंभ मेले में अपने परिजनों से बिछड़े लोगों को मिलाने में खोया-पाया केंद्रों के अलावा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की भी अहम भूमिका रही है. 13 जनवरी के स्नान पर्व से अभी तक आरपीएफ ने 289 बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है.

 उत्तर मध्य रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक (आरपीएफ) अमिय नन्दन सिन्हा ने बताया कि मेला शुरू होने के दिन से अभी तक प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे-प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशन परिसर में अपनों से बिछड़े 289 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया है.

Trending news